Thu. Dec 19th, 2024
    डेविड वॉर्नर

    ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सीमित ओवर के कप्तान आरोन फिंच ने कहा स्टीव स्मिथ और कैमरून बैनक्रॉफ्ट द्वारा बॉल टैम्परिंग विवाद पर दिए गए इंटरव्यू के बाद भी विभाजनकारी डेविड वार्नर का स्वागत ” खुले हाथो से” किया जाएगा।

    बैनकॉफ्ट और स्मिथ ने बॉल टैम्परिंग विवाद पर हाल ही में दिए गए अपने इंटरव्यू से एक तूफान पैदा किया है, क्योंकि वे सार्वजनिक जीवन में फिर से उभर आए हैं, इन दोनो खिलाड़ियो के इंटरव्यू द्वारा सारे दोष बॉल टेम्परिंग विवाद के सारे दोष वॉर्नर पर लगाए गए हैं।

    कुछ खिलाड़ियो का मानना है कि बैनक्रॉफ्ट और वॉर्नर के बीच अब संबंध कुछ ठीक नही है, जबकि स्थानीय रिपोर्टो नें ऑस्ट्रेलियाई टीम में वॉर्नर की टीम में वापसी को लेकर विरोध जताया है। लेकिन एकदिवसीय और टी-20 टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है की तीनो खिलाड़ियो का खुले हाथो से स्वागत है।

    फिंच ने कहा “यह नौ महीने पहले हुआ था अगले तीन महीनो में जब वॉर्नर और स्मिथ टीम के लिए वापसी करेंगे और उन्हे क्रिकेट खेलने की अनुमति मिल जाएगी तो मुझे उनके दृष्टिकोण से लगता है कि उनका खुले हाथो से ही स्वागत किया जाना चाहिए।”

    फिंच ने आगे कहा “जो हुआ वो हुआ। उन्होने अपनी सजा निपटा रहे है। वे हर मापदंड को पूरा करने के लिए हर क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जो कुछ भी उन्हें वापस आने और फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया है वह वो कर रहे है।”

    स्मिथ और वॉर्नर को दक्षिण अफ्रीका के कैपटाउन में हुए बॉल टैम्परिंग विवाद के लिए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के लिए एक साल का बैन लगाया गया था, तो वही बैनक्रॉफ्ट के ऊपर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 9 महीने का बैन लगाया था तो वह इस हफ्ते के अंदर दोबारा क्रिकेट से जुड़ जाएंगे।

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकि पॉन्टिंग और डीन जॉन्स ने स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट के द्वारा दिए गए इंटरव्यू में वॉर्नर पर लगाए गए आरोपो के लिए दोनो की आलोचना की इनका साथ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ऐलन बॉर्डर ने भी दिया।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *