Sun. Nov 17th, 2024
    डेविड वार्नर

    ब्रिस्बेन, 6 मई (आईएएनएस)| डेविड वार्नर 13 महीने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं लेकिन उनका ओपनिंग का स्लॉट सुरक्षित नहीं रहा। अब वार्नर अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे।

    आस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए कप्तान एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा से ओपनिंग कराने का फैसला किया है। वार्नर सोमवार को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले अनाधिकारिक विश्व कप अभ्यास मैच में नए क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।

    विश्व कप का आयोजन 30 मई से इंग्लैंड एवं वेल्स में होगा और ऐसी सम्भावना है कि फिंच और ख्वाजा विश्व कप में पारी की शुरुआत करेंगे।

    वार्नर हाल ही में भारत में आईपीएल खेलकर लौटे हैं और उन्होंने वहां खूब रन बटोरे हैं। वार्नर ने 12 मैचों में लगभग 70 के औसत से कुल 692 रन बनाए। वार्नर ने ये सभी रन पारी की शुरुआत करते हुए बनाए हैं।

    कोच जस्टिन लैंगर को लगता है कि वार्नर की वापसी के बाद टीम में ओपनिंग को लेकर ऑब्शन बढ़ गए हैं और इससे टीम को फायदा होगा लेकिन फिलहाल वह भारत तथा पाकिस्तान के खिलाफ पारी की शुरुआत करने वाले फिंच और ख्बाजा पर ही भरोसा करने जा रहे हैं।

    लैंगर ने कहा, “अच्छा है कि हमारे पास अब कई ओपनर हो गए हैं। वार्नर विश्व स्तरीय ओपनर हैं और उनके आने से टीम मजबूत हुई है।”

    आस्ट्रेलिया विश्व कप में अपना पहला मैच एक जून को ब्रिस्टल में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *