Mon. Nov 18th, 2024
    डेविड मिलर

    डेविड मिलर भले ही अब तक टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट में इतने प्रभावशाली ना रहे हो, पर टी-20 क्रिकेट में उनके नाम का डर विपक्षी टीमों के गेंदबाज़ों की आँखों में देखा जा सकता हैं। और कुछ इसी प्रकार का कारनामा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे अंतिम टी -20 मैच में करके दिखाया ।

    डेविड मिलर ने खेलते हुए ना सिर्फ अपनी टीम को संभाला बल्कि टी-20 इतिहास का सबसे तेज़ शतक भी जड़ दिया। उन्होंने अपने ही देश के पूर्व किकेट खिलाडी रिचर्ड लेवि (47बॉल) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 35 बोलों में ही सैकड़ा जड़ दिया । डेविड मिलर ने अपनी इस आतिशी पारी के दौरान 9 छक्के और 7 चौके लगाये और अंतिम ओवर में उन्होंने मोहम्मद सैफ़ुद्दीन की गेंदों पर 31 रन मारे जिनमे 5 छक्के और एक सिंगल शामिल था ।

    इसके साथ डेविड मिलर ने एक और बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया जो टी-20 क्रिकेट के बड़े से बड़े धुरंधर भी नहीं बना पाए है। मिलर ऐसे पहले खिलाडी है जिन्होंने दो बार 40 या उससे कम गेंदों के अंदर शतक जड़ा हो। इससे पहले मिलर ने 2013 में आईपीएल में बैंगलोर के खिलाफ 38 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाये थे ।

    मिलर की इस शानदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यह टी-20 मैच 83 रन के बड़े अंतर से जीत लिया और इस पारी के लिए उन्हें प्लयेर ऑफ़ दी मैच का अवार्ड और प्लयेर ऑफ़ दी सीरीज भी मिला। मिलर के अलावा हाशिम अमला ने भी 51 बॉल पर 85 रन का अहम् योगदान दिया ।