Wed. Jan 22nd, 2025
    पीएम मोदी और तुलसी गबार्ड

    अमेरिका की डेमोक्रेट्स पार्टी की नेता तुलसी गबार्ड ने न्यूयोर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। गबार्ड राष्ट्रपति चुनाव के अभियान में व्यस्त शेड्यूल के कारण हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी थी।

    पीएम मोदी और तुलसी गबार्ड की मुलाकात

    उन्होंने एक विडियो सन्देश साझा किया कि “नमस्ते, मैं प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की हालिया अमेरिकी यात्रा पर उनका स्वागत करती हूँ और मुझे माफ़ कीजियेगा मैं पूर्व में तय अपने व्यस्त शेड्यूल के कारण इस समारोह में शामिल नहीं हो सकूंगी। मैं समस्त राष्ट्र से भारतीय अमेरिकियों और कांग्रेस से अपने साथियो को एकजुट होकर इस समारोह में देखकर बेहद प्रसन्न हूँ।”

    शुरूआती ट्वीट में उन्होंने जानकारी दी थी कि वह भले ही इस समरोह में शामिल नहीं हो सकेंगी लेकिन उम्मीद है कि वह नरेंद्र मोदी से न्यूयोर्क की यात्रा के दौरान मुलाकात करेंगी। एक आर्टिकल के बाबत उन्होंने कहा कि “इस लेख में गलत सूचना थी मैं ह्यूस्टन समारोह में शामिल नहीं हो रही हूँ। लेकिन उम्मीद है मैं पीएम मोदी से न्यूयोर्क में मुलाकात करुँगी।”

    उन्होंने कहा कि “मैं पीएम मोदी के साथ मुलाकात में विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र और सबसे बड़े लोकतंत्र की मज़बूत साझेदारी को कयाम रखने की महत्वता पर चर्चा करुँगी।” प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने यूएन में 17 मिनट तक अपना भषण दिया था।

    सभी पक्षों से मुलाकात के बाद वह न्यूयोर्क से आज भारत के लिए रवाना हो जायेंगे। वह अमेरिका की सात दिनों की यात्रा पर थे। उन्होंने यूएन की सभा के इतर कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की थी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ दो दफा मुलाकात की थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *