Mon. Dec 23rd, 2024
    demi lovato

    लास वेगास, 3 जून (आईएएनएस)| गायिका डेमी लोवेटो को लास वेगास शो के पहले दिन ‘क्वीन’ क्रिस्टिना अगुलिएरा का शो बहुत पसंद आया।

    ‘ईटीऑनलाइन डॉट कॉम‘ के अनुसार, 26 वर्षीय सिंगर ने क्रिस्टिना के यहां स्थित घर पर शुक्रवार को हुए शो में शामिल हुई।

    लोवेटो ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “क्वीन खुद यहां मौजूद हैं। एक बेहतरीन शो, मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि यह पहला दिन है क्योंकि किसी चीज में कोई गलती नहीं हुई। गीत सुनकर बहुत अच्छा लगा। मुझे बहुत आनंद आया और जब शो खत्म हुआ तो मैं उनसे मिली भी।”

    लोवेटो ने लिखा, “मैं बहुत खुश हूं, मुझे क्रिस्टिना से गले भी लगाने का मौका मिला। मैंने 14 साल की उम्र से कभी भी तुम्हें कॉन्सर्ट में नहीं देखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि तबसे मेरी जिंदगी कितनी बदल चुकी है। आपको एक दोस्त कहने पर गर्व महसूस हो रहा है। ऐसे ही आगे बढ़ते रहो क्वीन।”

    लोवेटो ने इंस्टाग्राम पर शो से जुड़ी स्टोरी भी डाली।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *