Thu. Dec 19th, 2024
    डीयु छात्रसंघ चुनाव

    आज हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनावों में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयुआई के उम्मीदवारों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों पर जीत हासिल की। विगत चार वर्षों से एबीवीपी ने इन पदों पर कब्ज़ा जमाया था और उम्मीदों के मुताबिक, इस वर्ष भी एबीवीपी का पलड़ा भरी नज़र आ रहा था। लेकिन एनएसयुआई के रॉकी तुर्शीद और कुनाल सेहरावत ने सभी को गलत साबित करते हुए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पदों पर जीत हासिल की।

    वोटों की गिनती के दौरान भी माहौल रोमांचक था। पिछले चार सालों की तरह इस बार भी एबीवीपी की जीत पक्की मानी जा रही थी। वोटों की गिनती के दौरान एबीवीपी और एनएसयुआई दोनों ने एक समय दो-दो सीट हासिल कर ली थी। लेकिन अंत में एनएसयुआई की जीत हुई और रॉकी तुर्शीद अध्यक्ष बने। उनके आलावा कुनाल सेहरावत को उपाध्यक्ष बनाया गया।

    पिछले साल के मुक़ाबले इस साल ज्यादा वोट डाले गए। पिछले साल जहाँ 36.9 फीसदी वोट डाले गए थे, इस साल बढ़कर 44 फीसदी हो गए थे। ख़बरों के मुताबिक कुल 77379 छात्रों में से 34051 छात्रों ने छात्रसंघ चुनावों के लिए वोट डाले। सुबह जब वोटिंग शुरू हुई, तो कम ही लोग देखने को मिले। लेकिन कुछ ही देर में वहां भीड़ लग गयी थी।