detel bluetooth speaker

नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)| किफायती फीचर फोन, एक्सेसरीज और टीवी ब्रांड पेश करने वाली कंपनी डीटल ने अपने ब्लूटूथ स्पीकर की रेंज में दो नए उत्पाद पेश करने की घोषणा की है। जैजी एवं टशन क्रमश: 30 वाट और 12 वाट पावर स्पीकर से लैस हैं और इसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर तक है।

नए उत्पादों जैजी और टशन की कीमत क्रमश: 2999 और 1999 रुपये है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 3600 एमएएच तथा 1800 एमएएच बैटरी वाले टशन और जैजी 2 से 3 घंटे तक प्लेबैक की सुविधा देते हैं। जहां तक कनेक्टिविटी विकल्पों की बात है तो इन दोनों ब्लूटूथ स्पीकरों को पेन ड्राइव, माइक्रो एसडी कार्ड तथा एयूएक्स के साथ जोड़कर भी लगातार संगीत सुना जा सकता है।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *