Tue. Dec 24th, 2024
    ab de villiers

    नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)| अब्राहम डिविलियर्स इस समय चर्चा में हैं। उन्होंने चयन समिति के सामने विश्व कप खेलने का प्रस्ताव रखा था, यह खबर क्रिकेट जगत में आग की तरह फैल गई है। चयनकर्ता लिंडा जोंडी ने भी इस पर आकर सफाई दे ही है क्यों उन्होंने डिविलियर्स को विश्व कप में टीम में शामिल नहीं किया।

    इसी बीच, डिविलियर्स ने ट्वीट कर कहा है कि इस समय ध्यान विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को समर्थन देने का है जो अपने शुरुआती तीनों मैच हार चुकी है।

    डिविलियर्स ने कहा, “यह जरूरी है कि हम इस समय टीम को विश्व कप में समर्थन दें। टीम को अभी लंबा सफर तय करना है। मुझे लगता है कि हमारी टीम अभी भी विश्व कप जीत सकती है।”

    डिविलियर्स ने बीते साल आईपीएल के बाद संन्यास ले लिया था, लेकिन उन्होंने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के कहा था कि वह संन्यास से वापसी कर विश्व कप खेलने के लिए तैयार हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *