ठाणे, 30 जुलाई (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार तड़के भारी बारिश के चलते भूस्खलन में दस साल के एक लड़के और उसके पिता की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। ठाणे के कालवा उपनगर के आत्कोनेश्वर नगर में पहाड़ के एक हिस्से के ढीले पड़ जाने से उनके बड़े-बड़े टुकड़े रात के करीब एक बजे उनकी झोपड़ी पर आ गिरी, वे लोग उस वक्त गहरी नींद में थे।
40 वर्षीय वीरेंद्र गौतम और उनके बेटे सनी को मृत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। वीरेंद्र की पत्नी गुड्डी (35) को हल्की चोटें आई हैं। उसका उपचार शिवाजी अस्पताल में चल रहा है।
लगातार बारिश के चलते सावधानी बरतते हुए आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने आदर्श मित्र मंडल चॉल में रहने वाले 19 परिवारों के लगभग 70 सदस्यों को पास के ज्ञानगंगा स्कूल में ठहरने को भेज दिया है। मलबा हटाने का काम जारी है।