Mon. Dec 23rd, 2024
    ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान

    कुछ ही दिन पहले खबरें आ रही थी कि “ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान” को चीनी वितरकों ने 110 करोड़ की डील के साथ खरीद लिया है। मगर बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी वितरकों ने इस डील से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। फिल्म के ख़राब प्रदर्शन के कारण ऐसा किया गया है।

    रिपोर्ट के अनुसार,”एस्टर्स फिल्म्स ने यशराज फिल्म्स के साथ कम से कम 110 करोड़ की डील पक्की की थी। मगर इतने बड़े स्तर पे प्रमोशन और इतनी स्क्रीन पे रिलीज़ होने के बाद भी, इस फिल्म ने बेकार प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्होंने डील में बदलाव करने के बारे में सोचा है।”

    रिपोर्ट ने ये भी कहा कि नुकसान से बचने के लिए चीनी वितरक, यशराज फिल्म्स के साथ रेवेनुए -डील  करना चाहते हैं।

    सूत्रों के मुताबिक, “नयी डील जो बनी है उसमे एस्टर्स, यशराज फिल्म्स के साथ रेवेनुए -डील  करना चाहते हैं। जबकि वे पहले से ही पक्के किये हुए एमजी फॉर्मेट के साथ आगे बढ़ेंगे। घरेलु और बाहर के बाजार में, फिल्म का खराब प्रदर्शन और नकारात्मक बाते ही इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है।

    इस डील के खोने से, फिल्म के मेकर्स के हाथो से वो सुनहरा मौका भी चला गया जो इनके नुकसान की भरपाई कर सकता था।”

    हालांकि किसी अन्य सूत्र ने वेब पोर्टल को बताया कि यशराज फिल्म्स कभी अपनी डील के साथ मोलभाव नहीं करती और ये डील अभी तक बनी हुई है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *