ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे ने कहा है कि कंपनी जल्द ही ‘हार्ट शेप’ वाली बटन को हटाने का विचार कर रही है। इसका मतलब निकाला जा रहा है कि ट्विटर जल्द ही लाइक बटन को अपनी वैबसाइट से हटा सकता है।
कंपनी के अनुसार लाइक बटन के हट जाने से टिवीटर पर होने वाली डिबेट की क्वालिटी में बढ़ोतरी होगी।
हालाँकि टिवीटर ने अपने इस कदम की सफाई देते हुए कहा है कि कंपनी का अभी वेबसाइट पर किसी भी तरह का कोई बदलाव करने का कोई इरादा नहीं है। कंपनी अभी इस पर विचार कर रही है, इसके बाद ही कोई उचित कदम उठाया जाएगा।
ट्विटर ने इसके संदर्भ में ट्वीट कर जानकारी दी है –
As we've been saying for a while, we are rethinking everything about the service to ensure we are incentivizing healthy conversation, that includes the like button. We are in the early stages of the work and have no plans to share right now. https://t.co/k5uPe5j4CW
— Twitter Comms (@TwitterComms) October 29, 2018
ट्विटर के इस बयान के साथ ही उसकी आलोचना शुरू ही गयी है। इसके पहले भी रंगभेद समेत कई मुद्दों पर आलोचना का सामना करना पड़ चुका है।
मालूम हो कि ट्विटर ने वर्ष 2015 में फेवरेट बटन को हटाते हुए लाइक बटन को पेश किया था। फेवरेट बटन के चलते यूजर ट्वीट को बुकमार्क कर सकता था या फिर से बाद में पढ़ने के लिए चिन्हित कर सकता था।