Tue. Nov 5th, 2024
    मिचेल जॉनसन

    पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट की मेजबानी करने वाले पर्थ स्टेडियम की पिच को ‘औसत’ रेटिंग देने के (आईसीसी) के फैसले को खारिज कर दिया है।

    शुक्रवार को, आईसीसी मैच रेफरी रंजन मदुगले ने पर्थ में दूसरे टेस्ट के लिए पिच को “औसत” के रूप में मूल्यांकन किया। जो दुनिया के क्रिकेट शासी निकाय द्वारा प्रदान किया गया सबसे कम पास मार्क है जब वे टेस्ट मैदान की पिच और आउटफील्ड को रेट करते हैं।

    ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट मैच 146 रन से जीता था जिसके साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है, लेकिन पर्थ टेस्ट मैच की पिच को जो रैटिंग दी गई उससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खुश नही है।

    पर्थ टेस्ट मैच को रैटिंग प्वाइंट मिलने के बाद इससे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन खुश नही है और उन्होने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा है कि पिच में ऐसा कुछ गलत नही था, औऱ आगे कहा कि इस मैच में बल्ले और गेंद के बीच बराबरी का मुकाबला हुआ था।

    उन्होने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा था कि ” इसके साथ कुछ भी गलत नही है और यह एक बदलाव के रुप में बल्ले और गेंद के बीच में बराबरी का मुकाबला था और ऐसे सपाट ट्रैक हमेशा नही होते, और मैं वास्तव में हमेशा पिच के बारे में जानने को लेकर इच्छुक रहता हूं तो मुझे बताया जाए एक अच्छी पिच क्या है? आशा है कि मेलबर्न में भी ऐसा ही उत्साहपूर्वक मैच देखने को मिलेगा।”

    https://twitter.com/MitchJohnson398/status/1076092262134599680

    जॉनसन की टिप्पणी का जवाब देते हुए, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने मैच की पहली पारी में हनुमा विहारी द्वारा पूर्व मार्कस हैरिस के विकेट की याद दिलाई, इससे पहले कि दोनों जोड़ी पिच की रेटिंग पर युद्ध में लगे हुए थे।

    https://twitter.com/MitchJohnson398/status/1076103435697545216

    https://twitter.com/MitchJohnson398/status/1076107611420815360

     

     

    https://twitter.com/MitchJohnson398/status/1076110312850354176

     

    जॉनसन के बाद इस पिच के समर्थन में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी उतरे और उन्होने ट्विट करते हुए कहा कि “अब पता चला टेस्ट क्रिकेट इतना संघर्ष क्यो कर रहा है….यह एक उत्साहजनक पिच थी…आगे भी एसी पिचे देखना चाहेंगे।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *