Fri. Jan 17th, 2025

    कोहरे और ठंड की वजह से दिल्ली आ रही 26 ट्रेनें आज विलंब से आ रही है। ये ट्रेनें एक से पांच घंटे तक लेट बताई जा रही है। इन ट्रेनों में सबसे ज्यादा लेट रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस है, जो पांच घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है।

    वहीं, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस तीन घंटे, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, दरभंगा-आनन्द विहार सपंर्क क्रांति एक्सप्रेस एक घंटे, रीवा आनन्द विहार रीवा एक्सप्रेस दो घंटे, आजम-नई दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस दो घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस तीन घंटे, भागलपुर-आनन्द विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस चार घंटे, डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस दो घंटे, राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस एक घंटे और बांद्रा-नई दिल्ली सराय रोहिल्ला गरीब रथ एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *