अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने ‘ट्रिपल तलाक‘ पर रोक लगाके एक इतिहासिक फैसला सुनाया। देशभर में मुस्लिम महिलाओं ने कोर्ट के इस निर्णय को खूब सराहा। बॉलीवुड के बड़े बड़े दिग्गजों ने भी सोशल मीडिया पर कोर्ट के इस फैसले की तहे दिल से प्रशंसा की। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने लोगप्रिय शो ‘केबीसी’ के एक मीडिया कांफ्रेंस में कहा कि यह निर्णय खुद ही बोलता है और देश के नागरिक अपने देश के कानून से कोई तर्क नहीं कर सकते।
अमिताभ ने उन महिलाओं के प्रति भी सहानुभूति जताई जिनको पिंजरे में ही कैद रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाओं को देखकर उनको अत्यंत पीड़ा होती है।
अमिताभ ने आगे यह भी कहा कि बालिकाओं को शिक्षा से भी वंचित किया जाता है क्योंकि समाज की यह मान्यता है कि उनका तो वैसे भी विवाह करना है, तो उनपर फ़िज़ूल खर्च करना लाज़मी नहीं है। पर, फिर भी ऐसी लड़कियाँ घर की चार दीवारी से बाहर निकलती है और केबीसी की हॉट सीट पर बैठने के लिए समाजित बंदिशों को तोड़ती है। वे खुली आँखों से सपने देखती है और अपने सपनों को एक सुन्दर वास्तविकता में तब्दील करती है। यह सब बहुत ही प्रेरक होता है।
अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ की शूटिंग समाप्त की है। इस फिल्म में बिग बी के अलावा, आमिर खान और कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह फिल्म अगले साल दिवाली तक रिलीज़ की जाएगी। इसके अलावा, जल्द ही अमिताभ बच्चन ऋषि कपूर के साथ ‘102 नॉट आउट’ में नज़र आएंगे। इस फिल्म में अमिताभ 100 वर्ष के बुजुर्ग पिता का किरदार निभाएंगे, और इसमें वही उनका 75 वर्ष का बेटा कोई और नहीं, ऋषि कपूर होंगे । इसके साथ ही अमिताभ अपने लोगप्रिय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 9 वे सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन छोटे परदे पर भी कर रहे है।