Wed. Jan 22nd, 2025
    मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

    ट्रिपल तलाक बिल को लोकसभा में पास किया जा चुका है लेकिन राज्यसभा में ये अभी लंबित है। मोदी सरकार इस बिल को पास करवाने के लिए पूरी कोशिश रही है। लेकिन वहीं अब इसका वापिस से विरोध शुरू हो गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने ट्रिपल तलाक बिल को मुसलमानों के साथ किया सबसे बड़ा धोखा करार दिया है।

    ट्रिपल तालाक बिल को “दोषपूर्ण” करार देते हुए, बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस बिल में कई सारी खामियां मौजूद है। लेकिन उन खामियों को दूर किए बिना इस बिल को पास करवाया जा रहा है।

    एआईएमपीएलबी के प्रवक्ता मौलाना खलील-उर-रहमान सज़ाद नोमनी ने प्रेस वार्ता मे कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ट्रिपल तालक विधेयक का विरोध नहीं कर रहा है। लेकिन इसमें जो खामियां है हम उसका विरोध कर रहे है। ये बिल मौजूदा स्थितियों के साथ मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं के खिलाफ एक बड़ा धोखा है।

    प्रवक्ता ने कहा कि इस बिल के जरिए गलत कानून लागू किए जाने की कोशिश की जा रही है। आगे कहा कि ऐसा कानून पूरी दुनिया में कहीं भी नहीं है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का मकसद ट्रिपल तलाक बिल में मौजूद खामियों को दूर करना है।

    मुस्लिमों के मौलिक अधिकारों का हनन

    इस बिल में मुस्लिम लोगों के मौलिक अधिकारो के हनन की बात भी कही। ट्रिपल तलाक को लेकर बोर्ड जल्द ही अहम बैठक आयोजित करेगा। जिसमें ट्रिपल तलाक के अलावा अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।

    ये बिल अभी राज्यसभा में पारित नहीं हो पाया है। दरअसल राज्यसभा मे एनडीए को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पा रहा है। जबकि लोकसभा में कांग्रेस के समर्थन से एनडीए ने इस बिल को पारित करवा लिया था।