Wed. Jun 26th, 2024
    रिलायंस जियो ट्रिपल कैशबैक ऑफर

    रिलायंस जियो ने अपने कस्टमर्स के लिए ट्रिपल कैशबैक ऑफर पेश किया है। आप को बता दें, इस कैशबैक ऑफर की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है। रिलायंस जियो ने अपने प्राइम ग्राहकों के लिए मात्र 399 रूपए रिचार्ज पर 2599 रूपए कैशबैक देने की घोषणा की है। इस आॅफर का इस्तेमाल केवल जियो के चुनिंदा स्टोर्स से खरीददारी के दौरान किया जा सकता है।

    2599 रूपए के इस कैशबैक ऑफर को तीन तरीके से भुनाया ​जा सकता है..

    • रिलायंस जियो के अन्य रिचार्ज द्वारा
    • पेटीएम और मोबीक्विक वॉलेट के जरिए उत्पादों की खरीददारी करके
    • ई कॉमर्स वेबसाइट yatra.com और Relince Trends पर प्रोडक्टस की खरीददारी करके।

    गौरतलब है कि इस ट्रिपल कैशबैक ऑफर के लिए जियो ने अमेजनपे, पेटीएम व फोनपे, मोबीक्विक, यात्रा डॉट कॉम जैसी अनेक कंपनियों के साथ एक समझौता किया है। जियो का कहना है कि यदि उसके प्राइम ग्राहक yatra.com से हवाई टिकट खरीदते हैं तो उन्हें 1000 रुपए तक की छूट मिलेगी।

    जबकि रिलायंस ट्रेंड पर 1999 रुपये की खरीद पर 500 रूपए की छूट प्राप्त कर सकते हैं। पहले कैश आफर के ​तहत 399 रूपए के रिचार्ज पर 400 रूपए मूल्य का जियो कैशबैक वाउचर मिलगा। इस रिचार्ज को केवल एक ही भुनाया जा सकता है, जैसे 309 रूपए का दोबार रिचार्ज कर तथा शेष 91 रूपए का कोई अन्य डेटा प्लान खरीददकर। लेकिन ध्यान रहे, ये रिचार्ज माई जियो एप के माध्यम से ही होने चाहिए।

    जियो कैशबैक ऑफ़र केवल इन ​डिजिटल वॉलेट पर

    जियो कैशबैक ऑफर

    रिलायंस जियो के 399 रूपए कैशबैक ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप को अमेज़न पे, पेटीएम, मोबीक्विक और फोनपे जैसे चार वॉलेट के जरिए ही भुगतान करना होगा।