वाइट हाउस ने गुरूवार को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दोनों राष्ट्रों के मध्य व्यापार मसलों पर वार्ता की थी। वाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लार्री कुद्लो ने बताया कि भारत और अमेरिका वाकई बातचीत कर रहे हैं और भारत हमारा महत्वपूर्ण साझेदार है।
पिछले कुछ महीनो से वाइट हाउस ने राष्ट्रपति ट्रम्प की अन्य वैश्विक नेताओं से टेलीफोन पर बातचीत की जानकारी को मीडिया के साथ साझा नहीं की है। हालांकि राष्ट्रपति वैश्विक नेताओं के साथ हुई बातचीत से सम्बंधित ट्वीट कर देते हैं।
आर्थिक सलाहकार ने कहा कि मैं भारत नहीं जा सकता लेकिन बातचीत हो रही है और बातचीत होते रहना अच्छा है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने ने शनिवार को कहा था कि भारत और अमेरिका ने द्विपक्षीय वाणिज्य सम्बंधित मसलों को सुलझाने के लिए व्यापार समझौते के लिए सहमती जताई है।
उन्होंने कहा था कि बातचीत बिलकुल जारी है, अमेरिका ने हमें एक व्यापार ऑफर दिया और बदले में हमने भी उनको समझौते का रीटर्न गिफ्ट दिया और अब हम उस पर कार्य कर रहे हैं। भारत स्टील और एल्मुनियम के उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क कम करने के लिए अमेरिका पर दबाव बना रहा है।
भारत के रासायनिक और इंजिनयरिंग विभाग के 3500 ऊत्पादों पर अमेरिकी बाज़ार में जीएसपी के तहत कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है। साल 1976 में यह मसौदा पारित किया गया था।
भारत ने साल 2017-18 में अमेरिका में 47.9 बिलियन डॉलर का निर्यात किया है जबकि अमेरिका से 26.7 डॉलर का आयात किया है। जानकारों के मुताबिक व्यापार संतुलन से भारत को फायदा होगा।