अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन इस महीने संयुक्त राष्ट्र की बैठक के इतर मुलाकर कर सकते हैं। मून के राष्ट्रपति दफ्तर के मुतबिक, उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता को बहाल करना इसका मकसद है।
यह ऐलान तब हुआ जन उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने ट्रम्प प्रशासन के लिए वार्ता के दरवाजे दोबारा खोलने की इच्छा को जाहिर किया था ताकि प्योंगयांग के परमाणु हथियारों को तबाह किया जा सके। राज्य सचिव माइक पोम्पियो ने सोमवार को कहा कि “वह आगामी दिनों में किम और ट्रम्प के बीच नए सिरे से वार्ता चाहते है।”
बुधवार को केसीएनए की मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक, उत्तर कोरिया ने सुपर लार्ज मल्टीप्ल राकेट लांचर का परिक्षण अपने नेता किम की निगरानी में किया है। मंगलवार को दक्षिण कोरिया के अधिकारियो ने कहा कि प्योंगयांग ने शोर्ट रेंज मिसाइल का परिक्षण किया था। इससे पूर्व ने प्योंगयांग ने वांशिगटन के साथ वार्ता की इच्छा का इजहार किया था।
किम ने दावा किया कि युद्ध अभियान के मामले में राकेट लांचर की क्षमताओं को आखिरकार निरीक्षित कर दिया गया है और रनिंग फायर टेस्ट को लांचर के साथ पूरा करना शेष रह गया है। किम के साथ आला स्तर की अधिकारी और नेता की बहन किम यो जोंग भी मौजूद थी।