Mon. Dec 23rd, 2024
    डोनाल्ड ट्रम्प

    डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने शुक्रवार को ईरान पर अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंधो को लागू करने का ऐलान किया है। यह ईरानी अवाम की रोजमर्रा की जिंदगी में काफी दिक्कतों को उत्पन्न करेगी। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमन्त्री स्कॉट मोरिसन और उनकी पत्नी की मेजबानी की है।

    डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “यह ईरान पर अभी तक के सबसे बड़े प्रतिबन्ध है।” राष्ट्रपति ने ईरान के राष्ट्रीय बैंक, ईरान सेंट्रल बैंक को प्रतिबंधित करने की घोषणा की थी।” सऊदी अरब की दो तेल कंपनियों पर ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ने यह प्रतिकार किया गया है।

    हाल ही में ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने गुरूवार को कहा कि अगर सऊदी अरब और अमेरिका अरामको तेल कंपनियों पर हुए ड्रोन हमले का प्रतिकार लेने के लिए सैन्य हमले करेंगे तो हम ऑल ऑउट जंग करेंगे।

    सीएनएन को दिए एक विशेष इंटरव्यू में में जरीफ ने कहा कि “ईरान संघर्ष से बचने की उम्मीद रखता है और देश अपने क्षेत्रीय विरोधी से बातचीत करने की इच्छा रखता है इसमें सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल है। अमेरिका के साथ वार्ता करने वापस आने की नहीं है जब तक वह हमें पूरी तरह साल 2015 की परमाणु संधि के तहत प्रतिबंधो से आज़ाद नहीं कर देता, जिसे अमेरिका ने बीते वर्ष तोड़ा था।”

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *