जलवायु परिवर्तन की घटना पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ट्वीट ‘वेदर इज नोट क्लाइमेट’ पर असम की एक नाबालिक लड़की ने उनका मखौल उड़ाया है।
21 नवम्बर को अमेरिका में पारा 2 डिग्री सेल्सियस लुढका था इस पर डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट किया था कि निर्दयी और बढ़ी हुई ठंड, जिसने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए क्या यह जलवायु परिवर्तन के कारण संभव हुआ है? इस ट्वीट का जवाब देते हुए 18 वर्षीय जोह्रत, असम की एक छात्रा आस्था सरमह ने कहा कि ‘मैं उम्र में आपसे 54 साल छोटी हूं, लेकिन फिर भी में बता सकती हूँ कि वेदर इज नोट क्लाइमेट’। उन्होंने कहा कि अगर आपको इसकी जानकारी चाहिए तो मैं आपको अपना इनसाइक्लोपीडिया भेज सकती हूँ, इसमें सारी जानकारी और तस्वीरे मौजूद है।
Brutal and Extended Cold Blast could shatter ALL RECORDS – Whatever happened to Global Warming?
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 22, 2018
https://twitter.com/thebuttcracker7/status/1065521728296640512
इस कमेंट पर दुनिया भर से 22000 लाइक्स आये हैं, अमेरिका के ट्वीटर यूजर्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति को जवाब देने के लिए आस्था की सराहना की है। आस्था के ट्वीट को 5.1 हज़ार बार रीट्वीट किया गया है और कई लोग आस्था को भविष्य की उम्मीद बता रहे हैं।
कई लोगों ने आस्था को अरब सागर में जलवायु परिवर्तन अपर अध्य्यन करने के लिए इंटर्नशिप का ऑफर भी दिया है।