अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि आगामी दिनों में ईरान अमेरिका के चार दूतावासों पर पूर्वनियोजित हमला कर सकता था। फॉक्स न्यूज को शुक्रवार को दिए साक्षात्कार में ईरान के निशानों के बारे में पूछने पर ट्रंप ने कहा, “हम आपको बताएंगे कि शायद यह बगदाद में दूतावास पर होना था।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ट्रंप ने कहा, “मैं इसका खुलासा कर सकता हूं कि मैं मानता हूं कि ये चार दूतावास हैं।”
अमेरिका ने हाल ही में बगदाद हवाईअड्डे पर हवाई हमला कर ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गॉर्ड्स कॉर्प्स के कुद्स फोर्स के पूर्व कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी।
सुलेमानी की हत्या से अमेरिका के विशेषज्ञों और डेमोक्रेटिक नेताओं ने संदेह व्यक्त करते हुए तर्क दिया था कि ट्रंप का निर्णय ‘भड़काऊ और अनुचित’ था और इससे अमेरिका और तेहरान के बीच अनियंत्रित युद्ध भड़क सकता है।