Mon. Nov 18th, 2024

    भारोत्तोलन में भारत के पहले द्रोणाचार्य अवार्डी विजेता पाल सिंह संधू को उम्मीद है कि अनुभवी महिला वेटलिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू आगामी टोक्यो ओलंपिक में देश को पदक दिलाएंगी। संधू ने कहा, “भारतीय भारोत्तोलन का भविष्य बहुत ही उज्जवल है। भगवान की कृपा है कि हमारे पास मीराबाई चानू है, जोकि विश्व चैंपियन हैं। 2020 ओलंपिक में वह पोडियम हासिल करेंगी।”

    संधू ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स की सराहना करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट से भविष्य में भारत के लिए ओलंपिक पदक के दावेदार निकलेंगे।

    उन्होंने “अगर खेलो इंडिया यूथ गेम्स अगले 10 साल तक और जारी रहता है तो इससे भविष्य में भारत के लिए और ओलंपिक पदक के दावेदार निकलेंगे। अब, गांवों और स्कूलों में यह संदेश गया है कि बच्चों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खेलना चाहिए। मुझे लगता है कि खेलो इंडिया एक बहुत अच्छी योजना है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *