अभी हाल ही में खबर आयी थी कि अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ को सेंसर बोर्ड ने 8 कट लगाने का आदेश दिया है। पर, इस बात को अक्षय कुमार ने गलत ठहराया। अभी, अपनी फिल्म के प्रचार के लिए एक कार्यक्रम में शरीक हुए अक्षय ने बताया कि उन्होंने कही पढ़ा था कि उनकी फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने 8- 9 कट लगाए है, जो बिलकुल भी सही नहीं है। फिल्म में मात्र तीन मौखिक कट लगाने का हुकुम मिला गया था। अक्षय खुद फिल्म में 8 कट की खबर से दंग रह गए।
अक्षय कुमार की यह फिल्म प्रधान मंत्री के द्वारा चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है। अक्षय ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने इस फिल्म में किरदार किसी के ज़ोर ज़बरदस्ती से नहीं, बल्कि, फिल्म की पटकथा अतियाधिक पसंद आने पर करने का निर्णेय किया। अक्षय का यह कहना है कि देश में स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के लिए, हर एक नागरिक का योगदान अत्यंत आवश्यक है। भले यह मुहीम नरेंद्र मोदी ने शुरू की है, पर यह पुरे देश का फ़र्ज है कि इस मुहीम को आगे ले जाये, क्योंकि यह मुद्दा सीधा हमसे और हमारी सेहत से सम्बन्ध रखता है।
आजकल अक्षय कुमार सामाजिक मुद्दे को बड़े परदे पर लाकर इनसे जनता को रूबरू करा रहे है। अक्षय अपनी इस पहल में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जागरूक करने में सफर भी होते नज़र आ रहे है। अभी हाल ही में, अक्षय कुमार ने 24 घंटों में 24 वंचित क्षेत्रों में शौचालिये की सुविधाएं आम जनता को उपलब्ध करवाई। अक्षय अपने फिल्म के प्रचार के लिए छोटे छोटे गांवों में जाकर, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी कर रहे है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।