अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ पर जयपुर के एक फिल्म निर्माता, प्रतिक शर्मा ने उनकी फिल्म ‘ ‘गुटरूं गुटर गूं’ से पंचलाइन और विषय नक़ल करने का निर्माताओं पर आरोप लगाया। इसी सिलसिले में, टॉयलेट के निर्माताओं को एक स्थानीय अदालत ने अपनी दलीले पेश करनी पड़ी। यह एक कॉपीराइट उल्लंघन का मामला है। प्रतीक शर्मा के वकील ने कहा कि सोमवार को जयपुर महानगर अदालत ने दी गयी दलीलों पर अभी हाल फिलहाल कोई निर्णेय नहीं सुनाया है। यह सुनवाई मंगलवार को भी जारी रहेगी।
7 जुलाई, 2017 को फिल्म निर्माता, प्रतीक ने वायाकॉम 18 और प्लान सी स्टूडियोज पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था। यह रिलायंस एंटरटेनमेंट और फ्राइडेफिल्मवर्क्स का गठबंधन है।
वायाकॉम 18 के वकील ने अपनी दलील पेश करते हुए कहा कि कोई भी विचार या अवधारणा कॉपीराइट अधिनियम के अंतर्गत नहीं आ सकती है। साथ में, इसमें अधिनियम का कोई उल्लंघन नहीं किया गया है। उन्होंने अपने तर्क में यह भी कहा कि यह सब चीज़े पहले से हे पब्लिक डोमेन में है।
आज, मंगलवार को जयपुर महानगर अदालत पेश की गयी दलीलों पर अपनी सुनवाई देगी। अक्षय कुमार की यह फिल्म 11 अगस्त, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।