अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी वाली है। अक्षय कुमार ने हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लांच के समय सरकार से एक दर्ख्वस्त की है कि फिल्म की टिकटे सस्ती की जाये ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस फिल्म को देखने सिनेमाघर पहुंचे।
अक्षय कुमार ने कहा कि वह चाहते है कि फिल्म की टिकट सस्ती हो, जिससे अधिक मात्रा में लोग इस फिल्म को देखने पहुंचे। इसकी अहम वजह यह है कि देश में लगभग 54 प्रतिशत लोगों के पास अभी तक शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है। उनका मकसद देश के लोगों को इस गंभीर मुद्दे के बारे में जागरूक करने का है। खतरों के खिलाडी ने यह भी कहा कि वो इस फिल्म कि बॉक्स ऑफिस की कमाई नहीं गिनना चाहते, पर वह बस इतना चाहते है कि उनकी यह फिल्म अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे।
जब फिल्म के कर रहित होने के बारे में सवाल उठा, तो अक्षय कुमार ने जवाब दिया कि फिल्म के वितरक ‘वॉयकॉम-18 ‘ ने इसका कर रहित का प्रस्ताव तो रखा है, पर अभी कुछ कह नहीं सकते आगे क्या होगा। यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है।
आजकल अक्षय कुमार सामाजिक मुद्दे को बड़े परदे पर लाकर इनसे जनता को रूबरू करा रहे है। अक्षय अपनी इस पहेल में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जागरूक करने में सफर भी होते नज़र आ रहे है।