अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ से काफी उम्मीदे लगायी जा रही है। विशेषज्ञों की माने तो अक्षय कुमार की फिल्म इस साल की सबसे ज़्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों में से एक हो सकती है। श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म आज ही यानी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ की गयी है। ट्रेंड एनालिस्ट के हिसाब से यह फिल्म अपने ओपनिंग डे पर लगभर 13 से 15 करोड़ का व्यापार करने में समर्थ होगी। उम्मीद यह भी है कि दर्शकों से इस फिल्म को सकारात्मक अनुक्रिया मिलेगी और अपने पहले वीकेंड में यह फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ गांवों में शौचालयों की कमी को उजागर करता है। इस फिल्म में पत्नी, जया अपने गांव में शौचालय बनाने की मुहीम को शुरू करती है और परेशान होकर जल्द ही हार मान कर पति को छोड़ मायके लोट जाती है। फिर, केशव अपनी पत्नी द्दारा शुरू की गयी पहल को आगे बढ़ाते है।
अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी। कभी उन्होंने छोटे छोटे शहरों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करवाया , तो कभी जगह जगह शौचालय बनवाये।
उम्मीद करते है, यह फिल्म बॉलीवुड से बाहुबली का ग्रहण हटाने में कामयाब हो। अब देखना यह है कि अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ शाहरुख़ खान की जब हैरी मेट सेजल को पछाड़ पायेगी और बॉक्स ऑफिस पर राज कर पायेगी?