सामाजिक मुद्दे पर आधारित अक्षय कुमार की हालिया फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का नाम आखिरकार 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गया है। इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ से पहले हफ्ते में 96.05 करोड़ का व्यापार बॉक्स ऑफिस पर कर लिया था। फिल्म ने अपनी रिलीज़ से दूसरे शुक्रवार को 4.25 करोड़ की राशि कमा कर, अक्षय की 20 महीनों में पांचवी शतक का एलान भी कर दिया है । खबरों के हिसाब से इस फिल्म ने महज़ आठ दिनों में 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
#ToiletEkPremKatha Fri 13.10 cr, Sat 17.10 cr, Sun 21.25 cr, Mon 12 cr, Tue 20 cr, Wed 6.50 cr, Thu 6.10 cr. Total: ₹ 96.05 cr. 👍👍👍 #TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 18, 2017
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने इस बात की पुष्टि एक ट्वीट के जरिये की।
#ToiletEkPremKatha All-India BO Nett:
1st Week – ₹ 96.05 cr.
Fri Aug 18th – ₹ 4.25 cr. (Early Estimates)
Total – ₹ 100.30 cr.
— Ramesh Bala (@rameshlaus) August 19, 2017
टॉयलेट: एक प्रेम कथा से पहले अक्षय की चार छोटे बजट में बनी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ऊपर का कारोबार कर चुकी है। इसमें अक्षय की एयरलिफ्ट, हॉउसफुल-3 , रुस्तम, जॉली एलएलबी-2 शामिल है। ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ ने फिर वही रिकॉर्ड बनाकर अक्षय कुमार के नाम एक नया खिताब दर्ज कर दिया।
इस फिल्म ने पहले दिन 13.10 करोड़, दूसरे दिन 17.10 करोड़, तीसरे दिन 21.25 करोड़ और चौथे दिन 12 करोड़, पांचवे दिन फिर रफ़्तार पकड़ी और 20 करोड़ की कमाई की, वही छटे दिन 6.50 करोड़, और हफ्ते के आखिरी दिन 6.10 करोड़ की कमाई की। इससे इसकी पहले हफ्ते की कमाई के आकड़े 96 . 05 करोड़ तक पहुंच गए। वही, आठवे दिन इसने 4.25 करोड़ का व्यापार कर बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का रिकॉर्ड बना लिया है।
इस सफलता के पीछे के हकदार कोई और नहीं है बल्कि अक्षय कुमार है। अक्षय ने अपनी फिल्म के प्रचार में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। कभी, उन्होंने छोटे छोटे शहरो में जाकर लोगों को अपनी खुले में शौच रोकने की मुहीम के बारे में जागरूक किया, तो कभी जगह जगह शौचालय भी बनवाये। स्वच्छता का सन्देश दर्शा रही इस फिल्म को दर्शकों से भी सकारात्मक अनुक्रिया मिली, यह इसकी अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ़ है। साथ ही, टॉयलेट: एक प्रेम कथा साल की सबसे ज़्यादा शुरुआत करने वाली फिल्मों में से एक फिल्म भी बन गयी है। यह 2017 की छटी सबसे बड़ी ओपनर भी बन गयी है।