अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखेरने में कामयाब हुई है। इस फिल्म ने महस अपनी रिलीज़ से 5 दिन में 80 करोड़ की कमाई का आकड़ा पार कर लिया है। खतरों के खिलाड़ी ने हाल ही में ट्वीट पर एक वीडियो के जरिये अपनी फिल्म, फिल्म के मुद्दे के बारे में चर्चा की। विडिओ के आखिर में अक्षय कुमार ने फिल्म से जुड़े सब लोगों का तहे दिल से आभार भी प्रकट किया है। अक्षय ने कहा पिछले एक साल में यह मात्र उनके लिए एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक जूनून सा बन गया है। अक्षय ने यह भी कहा कि वो खुले में शौच के मुद्दे को घर घर में चर्चा का विषय बनाके ही रहेंगे।
अक्षय कुमार ने इस वीडियो को एक बहुत खूबसूरत लेख के साथ साझा किया जो कुछ ऐसा था कि ‘खुशी यह है कि एक दृष्टि होना, और उसको आहिस्ता आहिस्ता एक वास्तविकता में परिवर्तित होते हुए देखना। वैसे तो, अभी एक बहुत लम्बा सफर तय करना है।’ उन्होंने अपना वीडियो तहे दिल से सबको समर्पित किया।
Happiness is..having a vision & watching it slowly turning into reality,though still a long way to go.This #DirectDilSe is dedicated 2 u all pic.twitter.com/Zr13cBsQ0O
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 15, 2017
अक्षय कुमार ने बेहद खुशी के साथ यह भी कहा कि बेशक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना काम कर रही है, पर यह फिल्म उसके अलावा एक और ज़रूरी काम कर रही है। सदियों से चलती आयी खुले में शौच की इस परम्परा को धीरे धीरे जड़ से उखाड़ रही है। अक्षय ने यह भी खुलासा किया कि कुछ समय पहले, भारत में 54 फीसदी लोग इस बीमारी से ग्रसित थे, पर अब यह आकड़ा 20 फीसदी घट गया है। अक्षय ने बड़े ही विश्वास के साथ कहा कि अभी तो उनको यह आकड़ा शून्य पर लाना है।
उन्होंने अपनी फिल्म की सफ़रता का हकदार उन तमाम लोगों को दिया जिन्होंने ‘सोच बदली और शौच को अपनाया।’ अक्षय ने यह भी फ़रमाया कि फिल्म रिलीज़ के बाद भी वो खुले में शौच जैसी समस्या के बारे में बात करनी बंद नहीं करेंगे।
अक्षय ने अपने प्रशंकों के साथ आलोचकों को भी धन्यवाद दिया है। अक्षय ने बॉलीवुड के सुपरस्टार ह्रितिक रोशन को भी अपने इस वीडियो में आभार प्रकट किया है। उन्होंने इसकी वजह बताने की बजाय, अपने फैंस को उनकी फिल्म देखने का अनुरोध किया है।
अक्षय कुमार की फिल्म दिन प्रतिदिन अपनी कमाई के आकड़ो में नयी संख्या जोड़ती जा रही है। यह फिल्म बेशक इस सप्ताहांत 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। अक्षय की कड़ी मेहनत रंग लाती हुई नज़र आ रही है। अक्षय ने अपनी फिल्म के प्रचार में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। कभी, उन्होंने छोटे छोटे शहरो में जाकर लोगों को अपनी खुले में शौच रोकने की मुहीम के बारे में जागरूक किया, तो कभी जगह जगह शौचालय भी बनवाये। स्वच्छता का सन्देश दर्शा रही इस फिल्म को दर्शकों से भी सकारात्मक अनुक्रिया मिली, यह इसकी अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ़ है। साथ ही, टॉयलेट: एक प्रेम कथा साल की सबसे ज़्यादा शुरुआत करने वाली फिल्मों में से एक फिल्म भी बन गयी है। यह 2017 की छटी सबसे बड़ी ओपनर भी बन गयी है।
उम्मीद करते है, अक्षय कुमार द्वारा चलायी गयी इस पहल में आम जनता भी भागीदार बन इसे और आगे तक ले जाने में सफर हो।