अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के प्रचार में अक्षय पूरी तरह इन दिनों जुड़े हुए है। अक्षय की फिल्म इस हफ्ते, 11 अगस्त को आखिरकार सिनेमाघर में रिलीज़ की जाएगी। फिल्म रिलीज़ से पहले, हर फिल्म को सेंसर बोर्ड की कैंची का शिकार होना ही पड़ता है। अक्षय कुमार की फिल्म भी भले कैसे बच सकती थी। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यु/ये सर्टिफिकेट तो प्रदान कर ही दिया है, और साथ में फिल्म में 8 कट लगाने का आदेश भी जारी किया है।
चाहे फिल्म कितनी भी स्वच्छ हो, पर, सेंसर बोर्ड उस में भी कुछ ऐसा वैसे ढूंढ ही लेती है। एक प्रसिद्ध अखबार की खबर के हिसाब से, फिल्म से ‘हरामी’ शब्द हटाने का हुकुम दिया गया है। साथ ही, फिल्म के एक संवाद में ‘जनेऊ’ का इस्तेमाल किया गया है, जिस पर बोर्ड का कहना है कि ऐसे पवित्र चीज़ को फिल्म से सम्बोधित करके कोई निष्कर्ष नहीं निकल रहा। ऐसे ही फिल्म से 8 मौखिक कट लगाए गए है।
आजकल अक्षय कुमार सामाजिक मुद्दे को बड़े परदे पर लाकर इनसे जनता को रूबरू करा रहे है। अक्षय अपनी इस पहल में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जागरूक करने में सफर भी होते नज़र आ रहे है। अभी हाल ही में, अक्षय कुमार ने 24 घंटों में 24 वंचित क्षेत्रों में शौचालिये की सुविधाएं आम जनता को उपलब्ध करवाई। अक्षय अपने फिल्म के प्रचार के लिए छोटे छोटे गांवों में जाकर, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी कर रहे है।