अक्षय कुमार की टॉयलेट: एक प्रेम कथा ने अपनी रिलीज़ से तीसरे सप्ताहांत भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस फिल्म ने अभी तक 125.40 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। बता दे, यह फिल्म अक्षय की 20 महीने में पांचवी ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ के क्लब में अपना नाम दर्ज कर लिया है। यह फिल्म अपने पहले सप्ताहांत 96.05 करोड़ का, दूसरे सप्ताहांत 28.35 करोड़ है और वही तीसरे शुक्रवार को 1 करोड़ का व्यापार करने में समर्थ रही। इस तरह इस फिल्म की अब तक की कुल 125.40 करोड़ कमाई तक पहुंच गयी है।
#ToiletEkPremKatha
Week 1: ₹ 96.05 cr
Week 2: ₹ 28.35 cr
Total: ₹ 124.40 cr
India biz. #TEPK— taran adarsh (@taran_adarsh) August 25, 2017
#ToiletEkPremKatha [Week 3] Fri 1 cr. Total: ₹ 125.40 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 26, 2017
अक्षय की इस फिल्म ने उनकी पुरानी फिल्मों जॉली एलएलबी-2 और हॉउसफुल-2 को कमाई के आकड़ो में पीछे छोड़ दिया। अक्षय की जॉली एलएलबी-2 ने कुल 117 करोड़ और हॉउसफुल-2 ने 116 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
अक्षय अपनी पिछली फिल्म रुस्तम की कमाई को भी अब जल्द पीछे छोड़ देंगे। रुस्तम ने 127.42 करोड़ का व्यापार कर बॉक्स ऑफिस पर एक नया ही रिकॉर्ड कायम किया था । अक्षय की टॉयलेट: एक प्रेम कथा उनके पुराने रिकार्ड्स तोड़ रही है और बॉक्स ऑफिस पर दिन प्रतिदिन छा रही है। यह फिल्म देशभर में 3000 स्क्रीन्स पर और वही, विदेश में 590 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गयी।
अक्षय की यह फिल्म प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है। अक्षय ने अपनी फिल्म के जरिये लोगों को सालों से चल रही खुले में शौच की परम्परा के प्रति जागरूक करवाया है। टॉयलेट : एक प्रेम कथा साल की सबसे ज़्यादा शुरुआत करने वाली फिल्मों में से एक फिल्म बन गयी है। यह 2017 की छटी सबसे बड़ी ओपनर भी बन गयी है।