अक्षय कुमार की हालिया फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ बॉक्स ऑफिस पर छा रही है। 18 करोड़ के सूक्ष्म बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 106 करोड़ का व्यापार कर लिया है। जहाँ फिल्म निर्माता करोड़ो बटोरने में कामयाब हुए, वही इस फिल्म में जिस महिला की कहानी को दर्शाया है उसको सिर्फ 5 लाख की मामूली राशि प्रदान की गयी।
दरअसल, फिल्म की कहानी मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की निवासी अनीता नारे पर आधारित है। फिल्म में अनीता का किरदार अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने निभाया है। अनीता की शादी सन 2012 में हुई थी। पर, ससुराल में शौच न होने की वजह से वह अपना ससुराल छोड़ मायके चली गयी थी।
अनीता ने मीडिया को बताया कि उनको फिल्म अत्यंत पसंद आई है। फिल्म का पूरा सार उनके वास्तविक जीवन पर ही आधारित है। फिल्म के अंत में उनकी तस्वीर भी पलक झपकते ही दर्शकों की नज़रो से ओझल हो जाती है। उनका कहना है कि फिल्म ने उनकी कहानी के जरिये ही करोड़ो का व्यापार करने के बावजूद उनको महस 5 लाख रुपए दिए है। वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को परिवर्तित करना चाहती है। यह तब ही हो पायेगा जब कोई मोटी रकम उनके हाथ में आए। जब उन्होंने निर्देशक से रॉयल्टी के बारे में चर्चा की तो उनको एग्रीमेंट लोटाने के साथ साथ कोर्ट में याचिका दर्ज करने को भी कहा गया।
एक क्षेत्रीय पत्रकार ने इस बात का खुलासा भी किया कि फिल्म के निर्देशक श्रीनारायण सिंह और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अनीता के छोटे से गांव में उनसे मुलाकात करने और एग्रीमेंट में उनके हस्ताक्षर लेने पहुंचे। फिर, अनीता ने अंग्रेज़ी में प्रारूप एग्रीमेंट को अच्छे से लोगों से समझके उस पर अपने हस्ताक्षर दिए।
फिल्म के निर्देशक का यह भी कहना है कि उनको अनीता से फिल्म की कहानी के सम्बन्ध का पहले से ज्ञात नहीं था। पर, सवाल यह उठता है कि फिल्म के डिस्क्लेमर में इस बात का क्यों जिक्र है कि फिल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित है? यही नहीं, फिल्म के अंत में अनीता की तस्वीर भी दर्शकों के सामने लायी गयी। इन सब से निर्देशक की बात सत्य नहीं कथित होती। देखना यह है कि क्या अनीता को फिल्म के लाभ से कुछ हिस्सा मिलेगा जिससे वो अपनी आर्थिक हालात को सुधारने में कामयाब होगी?