टॉयलेट-एक प्रेम कथा में अक्षय कुमार के साथ काम कर रही भूमि पेडनेकर हाल ही में मीडिया से रूबरू हुई। उन्होंने मीडिया को बताया कि समाजिक मुद्दों पर आधारित उनकी आगामी फिल्म ने उनको समाज के कई पहलुओं से अवगत करवाया। भूमि ने यह खुलासा किया कि उनको सच में यह नहीं पता था कि भारत में 54 प्रतिशत लोगों के पास आज भी शौचालय की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है।
भूमि ने आगे कहा कि इस फिल्म का हिस्सा बनकर उनकी आंखें कई ऐसे मुद्दों पर खुल गयी जो मात्र अन्धकार में ही रह जाते है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ एक मोहक फिल्म है, फिल्म देखने के बाद दर्शकों को खुद में परिवर्तन नज़र आएगा। यह फिल्म अपने आप में काफी रोचक है। यह फिल्म भारतवासियों की मानसिकता से सम्बंधित एक गंभीर मुद्दे को छेड़ती है।
यह फिल्म ग्रामीण क्षेत्रों की एक बड़ी समस्या और मानसिकता को दर्शाती है। गांव में जिस घर में मंदिर और रसोई हो सकते है, वहाँ शौचालय होना सही नहीं माना जाता। अभिनेत्री भूमि ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि घर की औरते चाहे खुले में शौच कर ले, पर घर में मंदिर और रसोई होने की वजह से शौचालय नहीं होगा।
यह समाजिक मुद्दे पर निर्मित यह फिल्म 11 अगस्त, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।