अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ की रिलीज़ का इंतज़ार दर्शकों से ज़्यादा बॉक्स ऑफिस को था। बॉक्स ऑफिस को अक्षय की फिल्म से ढेरो उम्मीदें थी। अक्षय सबकी उम्मीदों पर खरे भी उतरे है। जहाँ फिल्म को दर्शकों से सकारत्मक अनुक्रिया मिली, वही फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी लगभग उतना ही रहा, जितना ट्रेंड एनालिस्ट ने अनुमान लगाया था। रिलीज़ के पहले ही दिन, अक्षय की फिल्म ने 13.10 करोड़ का व्यापार किया। इससे पहले, अक्षय की जॉली एल.एल.बी- 2 ने 13.20 की और वही, रुस्तम ने 14.11 करोड़ की ओपनिंग की थी।
यह फिल्म 3000 से भी अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गयी है। फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 30-35 फीसदी दर्शको को खींचने में कामयाब रही। खबरों के हिसाब से, अक्षय ने अपनी इस फिल्म के लिए कोई मोटी राशि भी नहीं चार्ज की है। अक्षय अपनी फिल्म के मुनाफे में से ही फिल्म निर्माताओं से अपना हिस्सा लेंगे। अक्षय की फिल्म यदि इस लम्बे सप्ताहांत में अच्छा प्रर्दशन करती है , तो 18 करोड़ के बजट की यह फिल्म, 110 से 115 करोड़ का व्यापार करने में सफल होगी।
ट्रेंड एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस बात की पुष्टि ट्वीट करके दी। तरन के हिसाब से फिल्म का प्रदर्शन शनिवार और रविवार को ओर बेहतर रहा है।
#ToiletEkPremKatha Fri ₹ 13.10 cr. India biz… Sat and Sun look better… Biz to get big boost on Tue [Independence Day]… #TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 12, 2017
#ToiletEkPremKatha picked up rapidly post noon onwards… Mass circuits have performed the best… Plexes decent/good… #TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 12, 2017
फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर का अभिनय भी बेहतरीन है । इनके साथ में, दिव्येंदु शर्मा भी अहम भूमिका में दर्शकों को लुभाते हुए नज़र आएंगे। उम्मीद करते है, अक्षय की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आने वाले दिनों में ओर बेहतरीन प्रर्दशन करें।
‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ गांवों में शौचालयों की कमी को उजागर करता है। इस फिल्म में पत्नी, जाया अपने गांव में शौचालय बनाने की मुहीम को शुरू करती है और परेशान होकर जल्द ही हार मान कर पति को छोड़ मायके लोट जाती है। फिर, केशव अपनी पत्नी द्दारा शुरू की गयी पहल को आगे बढ़ाते है। इसी के इर्द गिर्द फिल्म की कहानी घूमती है।