Mon. Jan 6th, 2025

    ऑस्कर विजेता निर्देशक टॉम होपर्स की फिल्म ‘कैट्स’ भारत में तीन जनवरी, 2020 को रिलीज होगी। फिल्म में टेलर स्विफ्ट, जेनिफर हडसन, जेम्स कॉर्डन, इदरीस अल्बा, इयान मैककेलेन, रेबेल विल्सन, जूडी डेंच, जेसन डेरुलो आदि प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

    इसके साथ ही फिल्म में कोरियोग्राफर के तौर पर एंडी ब्लैंकेनबेलर और बेहतर संगीत की जिम्मेदारी लॉयड वेबर ने निभाई है। इस फिल्म का संगीत नई पीढ़ी को काफी पंसद आएगा।

    इस फिल्म में रॉबी फेयरचाइल्ड, लॉरी डेविडसन, हिप-हॉप नृत्य सनसनी लेस ट्विन्स, डांसर मेटे टोले, स्टीवन मैकराय और उभरते हुए स्टार गायक ब्लू रॉबिन्सन भी हैं।

    काफी लंबे समय तक चलने वाले शो ‘कैट्स’ ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी और 1981 में न्यू लंदन थिएटर में इसका वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *