Tue. Dec 24th, 2024
    nicole kidman

    लॉस एंजिलिस, 4 मई (आईएएनएस)| ऑस्कर विजेता अभिनेत्री निकोल किडमैन ने हाल ही में अभिनेता टॉम क्रूज से तलाक लिया है। अभिनेत्री ने बताया कि तलाक के बाद अभिनेता ह्यू जैकमैन और उनकी पत्नी डेबोर्रा-ली फर्नीस ने उन्हें इस दर्द से उबरने में काफी मदद की।

    यूएस मैगजीन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलियन वीमेन्स वीकली से साक्षात्कार के दौरान किडमैन ने अपने और क्रूज के तलाक पर खुलकर बात की।

    अभिनेत्री ने बताया, “जब मेरा तलाक हुआ तब ह्यू और डेब ने मुझे इससे उबरने में काफी मदद की।”

    अभिनेत्री ने कहा, “उस दौर के सबसे अच्छे दोस्तों में वे भी हैं।” फिलहाल अभिनेत्री शो ‘बिग लिटिल लाईज’ के दूसरे सीजन में व्यस्त हैं। यह भारत में स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित होगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *