हाल ही में अपने निवेशकों को लुभाने के लिए किये गए ट्वीट के चलते टेस्ला के चेयरमैन एलन मस्क को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा व इसी के साथ ही उन्हे 4 करोड़ अमेरिकी डॉलर का हर्जाना भी देना पड़ा।
अमेरिकी इलैक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के चेयरमैन ने अपनी कंपनी के लगातार गिरते स्टॉक से परेशान होकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होने लिखा था कि वो कंपनी को प्राइवेट कर रहे हैं, तथा निवेश को भी सुरक्षित कर रहे हैं। ऐसे में ये अफवाह भी उड़ी कि सऊदी निवेशक अब टेस्ला पर निवेश करने का विचार बना रहे हैं।
मस्क के ट्वीट के आते ही लोगों ने टेस्ला पर निवेश करना चालू कर दिया, लेकिन टेस्ला के शेयरों के दाम कुछ ही वक़्त तक ऊपर रहे जिसके बाद अमेरिकी प्रतिभूति व विनिमय आयोग (एसईसी) ने इस पूरी घटना को तुरंत संज्ञान में ले लिया था।
जिसके बाद एसईसी ने मस्क को 2 करोड़ अमेरिकी डॉलर उनकी हरकत के दंड के रूप में व अन्य 2 करोड़ डॉलर स्टॉक के हर्जाने के रूप में जमा करने को कहा है।
एसईसी फिलहाल मस्क से एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करवा रही जिसका मतलब ये है कि भविष्य में मस्क इस मुद्दे पर अपने निर्दोष होने का दावा नहीं कर सकेंगे। इसके बाद ही संभव है कि मस्क को कुछ राहत मिल सके। हालाँकि चेयरमैन पद छोडने के बावजूद मस्क अभी कंपनी के सीईओ बने हुए हैं।