Mon. Dec 23rd, 2024
    विराट कोहली आईसीसी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

    हालहीं में जारी हुई आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग्स में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक लम्बी छलांग लगाई है जिससे वह नंबर पांच से आईसीसी की रैंकिंग्स में नंबर 2 पर आ गए है, आपको बता दें नंबर 1 पर अभी भी ऑस्ट्रेलिआई कप्तान स्टीवन स्मिथ है 938 अंको के साथ। कोहली से पहले आईसीसी की तालिका में नंबर 2 पर भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा काबिज़ थे। गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच हुई टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के फलस्वरूप विराट कोहली को इतना जबरदस्त फायदा हुआ है।

    सिर्फ आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग्स में ही नहीं बल्कि कोहली की बादशाहत खेल के सभी प्रारूपों में कायम है :

    विराट रैंकिंग

    नंबर-1: T-20 इंटरनेशनल (824)

    नंबर-1: वनडे (889)

    नंबर- 2: टेस्ट (893)

    आपको बता दें हालहीं में भारत और श्रीलंका के मध्य हुई तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में विराट कोहली ने दो दोहरे शतक और एक शतक जड़ा है जिससे कोहली आईसीसी की टेस्ट तालिका में नंबर दो पर पहुंच गए है, और वही भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा 873 अंको के साथ नंबर चार पर आ गए है।