न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपनी टेस्ट रैंकिंग मे एक अच्छा सुधार किया है और वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग मे दूसरे स्थान पर आ गए है, भारत के कप्तान विराट कोहली ही अब एक ऐसे बल्लेबाज है जो कि केन विलियमसन से आगे है और टेस्ट रैंकिंग मे टॉप पर है।
उनके बाद भारतीय टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज चतेश्वर पुजारा ने भी टेस्ट रैंकिंग मे अच्छा सुधार किया है और वह टेस्ट रैंकिंग के टॉप-5 बल्लेबाजो की सूची मे चौथे स्थान पर आ गए, ऐडिलेड टेस्ट मैच मे 123 और 71 रन की पारी से उन्होने इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रुट औऱ ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर को पीछे किया है।
वही न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच मे 89 और 139 रन बनाकर सीरीज अपने नाम तो की है साथ मे टेस्ट रैंकिंग मे भी दूसरा स्थान भी हासिल किया है, टेस्ट रैंकिंग मे उनके नाम अभी 913 रैटिंग प्वाइंट्स है जो कि भारत के कप्तान विराट कोहली से अब 7 प्वाइंट ही पीछे है। विलियमसन अपने देश न्यूजीलैंड की टीम से पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए है जिनके नाम 900 रैटिंग प्वाइंट है।
For his 194 gritty runs that turned the match, Cheteshwar Pujara is Player of the Match! #AUSvIND pic.twitter.com/wjI6Y6TxLR
— ICC (@ICC) December 10, 2018
वही उसी मैच मे हैनरी निकोलहस ने भी शतक जड़ा था, जिससे वह आठ पायदान की छलांग लगाकर टॉप-10 मे 9वें स्थान पर आ गए है, वही बीजे वॉटलिंग ने चार पायदानो की छलांग लगाकर 22 स्थान पर है।
पुजारा के अलावा भारतीय टीम से अजिंक्य रहाणे को भी टेस्ट रैंकिंग मे फायदा हुआ है, अंजिंक्य रहाणे की दूसरी इनिंग मे 70 रनो की पारी से वह टेस्ट रैंकिंग मे दो पायदानो की छलांग लगाकर 17वे स्थान पर आ गए है। वही युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की 25 औऱ 28 रन की पारी से वह सात पायदानो की छलांग लगाकर 59वें स्थान पर आ गए है।
वही भारत के ओपनर बल्लेबाज के एल राहुल, मुरली विजय औऱ मिडल-आर्डर रोहित शर्मा को टेस्ट रैंकिंग मे नुकसान हुआ है। राहुल दो पायदान पीछे आ गए है वह 26वे स्थान पर आ गए है, विजय तीन पायदान पीछे खिसकर 45वे और रोहित शर्मा 4 पायदान नीचे खिसकर 53वें स्थान पर है।
पाकिस्तान की टीम की बात करे तो, अजहर अली और असद शफिक ने टेस्ट रैंकिंग मे अच्छा फायदा हुआ है। अजहर अली दो पायदान आगे आकर 10वे स्थान पर है तो वही शफिक एक पायदान आगे आकर 21 सथान पर है। वही बाबर आजम जिन्होने दूसरी इनिंग मे 51 रन बनाए थे, वह 35 स्थान पर है।
पाकिस्तान की तरफ से जो न्यूजीलैंड की टीम से अच्छा प्रदर्शन नही दे सके सरफराज अहमद, इमाम-अल-हक और मोहम्मद हफीज को टेस्ट रैंकिंग मे घाटा हुआ है। हफीज जो की न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी यह आखिरी सीरीज थी वह 7 स्थान नीचे खिसकर 65वे, वही कप्तान सरफराज औऱ ओपनर इमाम-अल-हक को एक-एक पायदान का घाटा हुआ हौ और वह 32वें और 97वें स्थान पर है।
History makers – read how New Zealand secured an away Test series win against Pakistan for just the second time in their history!#PAKvNZ REPORT 👇https://t.co/BPStXt4dH0 pic.twitter.com/GCkBko9wAU
— ICC (@ICC) December 7, 2018
ऑस्ट्रेलिया की टीम मे पहले टेस्ट मैच के बाद उस्मान ख्वाजा को 3 पायदान का नुकासान हुआ है और वह 13वें स्थान पर है, उनके अलावा फिंच 89वे, शॉन मार्श को छह पायदान का घाटा हुआ है औऱ वह 38वे स्थान पर है। टिम पैन को चार पायदान का घाटा हुआ है वह 55वे तो वही ट्रेविस हेड को सबसे ज्यादा 17 पायदान का घाटा हुआ है वह 80वे स्थान पर है।