Sat. Nov 23rd, 2024
    शेन वॉर्न

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिगज्ज खिलाड़ी और विश्व के महानतम गेंदबाज़ों में से एक शेन वॉर्न ने हाल ही में जारी की अपनी सर्वश्रेठ टेस्ट बल्लेबाज़ों की सूचि में विराट कोहली से पहले अपने हमवतन और वर्तमान समय के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को जगह दी। उन्होनें स्टीव स्मिथ को इस समय क्रिकेट खेल के टेस्ट प्रारूप का सबसे उच्चतम बल्लेबाज़ माना है, वहीं विराट कोहली को खेल के हर प्रारूप का सफल बल्लेबाज़ कहा है। उन्होनें अपनी सूचि जारी करते हुए स्टीव स्मिथ और विराट कोहली को क्रमशः 10 और 11वां स्थान दिया है। आपको बता दें उनकी इस सूचि में वेस्टइंडीज के दिगज्ज विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा को पहला और दूसरा स्थान मिला है जबकि भारत के सचिन तेंदुलकर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

    टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचकर 708 विकेट लेने वाले इस महान फिरकी गेंदबाज ने कहा है कि, “कोहली के क्रिकेट करियर में जो एक दाग है वह 2014 के इंग्लैंड दौरा का है और अगले साल जब भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी तो भारतीय बल्लेबाज (विराट कोहली) पर दबाव होगा, परन्तु घरेलू जमीं पर दोहरे शतक के जादू से मिले आत्मविश्वास के साथ वह इंग्लैंड जाएंगे”।

    वॉर्न ने स्मिथ और कोहली के बीच का यह अंतर 2014 में हुए भारत के इंग्लैंड दौरे को मापदंड मानते हुए किया है। उन्होंने कहा कि, “मेरे लिए महान सिर्फ वह बल्लेबाज है, जो तीन देशों में शतक बनाए, ऑस्ट्रेलिया में जहां तेज और उछाल भरी पिच हैं, इंग्लैंड में जहां गेंद सीम और स्विंग करती हो, और जाहिर सी बात है, भारत में जहां स्पिन की मददगार विकेट हों”।