हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर कुलदीप यादव और रोहित शर्मा ने टी-20 में लंबी छलांग लगाई हैं।
कुलदीप यादव जो कि चेन्नई में खेले गए अंतिम टी-20 में आराम कर रहें थे, उन्होनें सीरीज के पहले दो टी-20 मैचों में 5.6 औसत से रन देकर सीरीज के दो मैचों में ही पांच विकेट अपने नाम कर लिये थे, और पहले मैच में उनकों अच्छी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ दा मैच भी चुना गया था।
23 वर्षीय कुलदीप यादव ने अपने करियर की अबतक आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 25वें पायदान से सीधे 14वें पायदान पर आ गए है। यह अबतक उनके करियर की बैस्ट रैंकिंग हैं।
रोहित शर्मा जो कि विराट कोहली कि अनउपस्थिति में टी-20 सीरीज में कप्तानी कर रहें थें। उन्होनें लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 में शतक लगाया था जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ दा मैच से मिला था। 31 वर्षीय रोहित शर्मा जो कि आईसीसी टी-20 रैंकिग में दसवें पायदान पर थे, वह अब तीन स्थान ऊपर आकर 7वें पायदान पर हैं।
इसके आलावा वेस्टइंडीज की टी-20 सीरीज के बाद शिखर धवन को भी आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ हैं और वह 16वें पायदान पर हैं, और वहीं टी-20 सीरीज से बाहर बैठे कप्तान कोहली को आईसीसी रैंकिंग में दो पायदान नीचे आना पड़ा और वह अब 14वें पायदान पर हैं।
गेंदबाजी की बात करे तो तेज गेंदबाज बुमराह और भुवनेशवर को भी आईसीसी टी-20 रैंकिंग में फायदा पहुंचा हैं, भुवनेशवर 19वें पायदान पर हैं वही तो बुमराह भी 21वें पायदान पर हैं। चहल 4थें स्थान पर पहले से ही कायम हैं।
भारत की टीम अब आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 127 अंको के साथ दूसरें पायदान पर हैं। वहीं पाकिस्तान की टीम 138 अंको के साथ टी-20 रैंकिंग में टॉप पर बरकरार।