9 नवंबर 2018 से वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले महिला आईसीसी टी-20 टूर्नामेंट में मिताली राज ने अपने नाम एक नया रिकार्ड दर्ज कर लिया हैं।
उन्होंनें पुरुष टी-20 मैचों में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल, भारत के रोहित शर्मा और कप्तान कोहली को टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में पीछे कर दिया हैं। मार्टिन गप्टिल के नाम टी-20 में (2271), रोहित शर्मा के नाम (2207) और भारतीय टीम के कप्तान कोहली के नाम (2102) रन हैं।
महिला टी-20 में सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (2996) वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर (2691) और इंग्लैंड की एडवर्ड (2605) के बाद मिताली राज का नाम चौथे स्थान पर (2283) रनों के साथ आता हैं।
मिताली राज ने भारतीय पुरुष और महिला में टी-20 फोर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होनें ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 में 56 रन बनाकर, भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा को पीछे कर दिया था, उसके बाद कल रात खेले गए मुकाबले मेंं आयरलैंड के खिलाफ 51 रन बनाकर मिताली ने न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को भी पछाड़ दिया हैं। मिताली राज ने रोहित शर्मा के बराबर 80 इनिंग में यह मुकाम हासिल किया हैं।
मिताली के नाम टी-20 की 80 इनिंग में 17 हॉफ सेंचुरी दर्ज हैं। तो वही भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा के नाम टी-20 में 4शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।
भारतीय महिला टीम नें अपने शुरुआती तीन मैच जीतकर 2018 के आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं। भारतीय महिला टीम नें अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 34 रन से हराया था। उसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से और कल खेले गए मुकाबले में आयरलैंड को 52 रन से हराया हैं।