सुरेश रैना हाल के दिनों में अपनी राज्य टीम के लिए लगातार खेलते नही नजर आए हैं। उत्तर प्रदेश की ओर से बल्लेबाज ने अपनी पिछली नौ पारियों में केवल तीन अर्धशतक जड़े हैं। हालांकि, रैना फिर भी टी-20 प्रारूप में 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने है। अनुभवी ने यह उपलब्धि हासिल की जब उन्होंने सोमवार को दिल्ली में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पुडुचेरी के खिलाफ 12 रन बनाए। उन 12 रनों के साथ, रैना ने अब 300 टी-20 में से 8,001 रन बनाए, जिसमें 284 पारियां शामिल है।
रैना के नाम टी-20 में 126 रन का सर्वोच्च स्कोर है और टी-20 में उनका औसत 33.47 का है। इस प्रारूप में उनके नाम 48 अर्धशतक और 4 शतक शामिल है।
रैना के अलावा, विराट कोहली (7833) और रोहित शर्मा (7795) रन के साथ ऐसे खिलाड़ी है जो टी-20 प्रारूप में सबसे अधिक रन बनाने वालो की सूची में 10 शीर्ष 10 बल्लेबाजो में शामिल है।
वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज क्रिस गेल (12,298) रन के साथ इस सूची में शीर्ष पर है उनके पीछे न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (9,922) और किरेन पोलार्ड 8838 के साथ तीसरे स्थान पर है।
रैना, के बेकार फॉर्म ने हालांकि उत्तर-प्रदेश की टीम पर ज्यादा प्रभाव नही डाला क्योंकि उत्तर प्रदेश की टीम ने 77 रन से मैच जीता।
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर-प्रदेश की टीम को मैच में अच्छी शुरूआत मिली और उन्होने पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। आखिरी में, प्रियाम गर्ग ने मैच विजेता पारी खेली और अपनी टीम को चार विकेट के नुकसान में 179 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
इसके जबाव में, पुडुचेरी की टीम निर्धारित 20 ओवर में केवल 6 विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी। उत्तर-प्रदेश की टीम से सौरव कुमार ने 14 रन देकर चार विकेट चटकाए।
https://www.youtube.com/watch?v=gUhH4Jc-DZk