शनिवार रात खेले गए टी-10 लीग मैच में पख्तूनस औऱ नार्थन वॉरियर्स की टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का बल्ला जमकर बोला और जिसमें उन्होने सिर्फ 17 गेंदो में 59 रन बनाए जिसमें 7 छक्के शामिल थे, औऱ वहाब रियाज के ओवर 4 गेंदो में 4 छक्के लगाए, औऱ अपनी टीम पतखून को 13 रन से मैच जीतवाया इसी के साथ टीम ने टी-10 के फाइनल में जगह बना ली हैं, उनकी टीम को नार्थन वॉरियर्स के साथ ही फाइनल मुकबला खेलना हैं।
इस मैच में शाहिदी अफरीदी की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली और उन्होनें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज के ओवर को सही से धोया। उन्होनें नार्थन वॉरियर्स के आठवे ओवर में 4 छक्कों की मदद से 26 रन मारे।
अफरीदी की बहतरीन पारी की मदद से पतखून की टीम नें 10 ओवर में 135 रन बनाए, लेकिन जवाब में बल्लेबाजी करने आयी नार्थन वॉरियर्स की टीम ने बहतरीन शुरुआत करते हुए 1.2 ओवर में 15 रन बना लिये थे, लेकिन निकोलहस पुरन और रसल को अपनी विकेट गंवानी पड़ी।
वेस्टइंडीज के दाये हाथ के बल्लेबाज रोवमेन पोवेल भी इस मैच में मूड में नजर आए और उन्होनें अपनी टीम की तरफ से कई बहतरीन स्ट्रोक लगाए, उन्होनें अपनी इनिंग में 9 छक्को और 4 चौको की मदद से 35 गेंद में 80 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को मैच नही जीता पाये, और नार्थन वॉरियर्स की टीम को 13 रन से हार का सामना करना पड़ा।
नार्थन वॉरियर्स की टीम सो कोई और बल्लेबाज रन बनाने में सफल नही रहा जिसमें सिमंस नें 16 गेंदो में 24 रन, पुरन नें 3 गेंदो में 5 रन औऱ रेसल को इस मैच में खाता खोलने का मौका तक नहीं मिला और वह रनआउट हो गए। पतखून की टीम से मोहम्मद इरफान ने अच्छी गेदंबाजी करते हुए अपने 2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए, अशरफ को ने अपने दो ओवर के खेमे में 27 रन देकर एक विकेट लिया।
पतखून की तरफ से सबसे ज्यादा 59 रन अफरीदी ने मारे जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ दा मैच भी चुना गया।