Fri. Jan 10th, 2025
    टीवी शो 'मैं भी अर्धांगिनी' की नयी नागिन उर्फ़ हीना परमार है बेहद हॉट और सेन्सुयस

    टीवी इंडस्ट्री पर नागिन का जादू इन दिनों बहुत छा रहा है। और इसी कड़ी में शामिल होने जा रही है खूबसूरत अभिनेत्री हीना परमार जो टीवी शो ‘मैं भी अर्धांगिनी’ में एक हॉट नागिन का रूप धारण करेंगी। अभिनेत्री शो में नागिन माया का किरदार निभा रही है जिसकी शूटिंग के लिए वह जयपुर गयी हैं। उन्होंने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया-“मैंने कई तरह किरदार निभाए हैं लेकिन नागिन का किरदार निभाना नया और रोमांचक अनुभव होने वाला है।”

    “ये आसान किरदार नहीं है क्योंकि मेरे किरदार की बहुत सी परतें हैं। मैंने ये इसलिए चुना ताकि मैं खुद को चुनौती दे सकूँ।” अतीत में नागिन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्रियों को बहुत प्यार मिला है हालांकि, हीना नहीं चाहती कि उनकी तुलना हो।

    heena nagin

    उनके मुताबिक, “हर शो और हर किरदार के अलग-अलग प्लॉट और एंगल हैं। आप एक दूसरे से तुलना नहीं कर सकते। चाहे वह मौनी रॉय हों या कोई अन्य अभिनेत्री, मैं खुद से उनकी तुलना नहीं करना चाहती। मेरी प्रतिस्पर्धा खुद से है। मैं चाहती हूँ कि दर्शक तय करें कि यह कैसे अलग है। माया एक हॉट और सेन्सुयस नागिन है जो इंडो-वेस्टर्न लुक धारण करती हुई दिखाई देगी।” भूमिका निभाने के लिए, हीना सांपों के व्यवहार लक्षणों को देखने और समझने के लिए वन्यजीव कार्यक्रमों को देखती थी।

    शो में बहुत जल्द लीप आने वाला है जब मुख्य किरदार माधव और वैदेही मर जायेंगे। और जब ही माया बदले की भावना से शो में प्रवेश करेगी। हीना ने साझा किया-“कहानी अब माया के इर्द-गिर्द घूमती है जो बदला लेने आई है। लेकिन ये एक नकारात्मक किरदार नहीं है। और इसका खुलासा शो में मेरे प्रवेश के बाद ही होगा।”

    Heena-Parmar

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *