Tue. Nov 5th, 2024
    बीसीसीआई

    दरअसल, काफी समय से भारतीय टीम के खिलाडियों को भारत में की जाने वाली हवाई यात्रा के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको देखते हुए और उस पर विचार करते हुए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि अब से भारत में होने वाली सभी हवाई यात्रा में भारतीय टीम को बिज़नेस क्लास में जाने का प्रबंध किया जायेगा।

    आपको बता दें इससे पहले सिर्फ कप्तान और कोच को बिज़नेस क्लास में जाने का अधिकार दिया गया था, परन्तु यात्रा के दौरान खिलाड़ियों को अन्य यात्रियों द्वारा होने वाली समस्या को देख उन्हें भी बिज़नेस क्लास में जाने की अनुमति दें दी गई है।

    दरअसल, भारतीय खिलाडियों को जब भारत में ही मैच के कारण एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करनी होती है तो उन्हें अन्य यात्रियों की अजीबो-गरीब मांग के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिससे परेशान होकर खिलाडियों द्वारा बीसीसीआई से दरख्वास्त की गई थी, जिसका निर्णय सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई प्रशासनिक समिति की एक मीटिंग के बाद किया गया।

    आपको बता दें बीसीसीआई के कार्येकारी अध्यक्ष सी.के खन्ना ने एक न्यूज़ एजेंसी को बीसीसीआई के इस निर्णय के बारे में बताते हुए कहा कि “बीसीसीआई ने खिलाडियों द्वारा कि गई इस मांग को मान लिया गया है और जब भी खिलाड़ी मैच के लिए एक जगह से दूसरी जगह हवाई यात्रा करेंगे तो उन्हें बिज़नेस क्लास की सुविधा प्रदान की जाएगी”।