Sat. Nov 23rd, 2024
    t m krishna

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कर्नाटक के गायक टीएम कृष्णा को दिल्ली में कंसर्ट के लिए आमंत्रित किया है। टीएम कृष्णा का कंसर्ट पहले एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ़ इण्डिया (एएआई) आयोजित करने वाली थी लेकिन सोशल मिडिया पर ट्रोल होने के बाद एएआई ने कंसर्ट से हाथ पीछे खींच लिए और कंसर्ट रद्द कर दिया।

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिआ जो संस्कृति मंत्री भी हैं, ने कहा कि किसी को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने से रोका नहीं जाना चाहिए। एएआई द्वारा कंसर्ट रद्द करने की खबर आने के कुछ देर बाद ही सिसोदिया ने कृष्णा को शो के लिए आमंत्रित कर दिया।

    चाणक्यपुरी के नेहरू पार्क में आयोजित ‘डांस एन्ड म्यूजिक इन पार्क’ कार्यक्रम के दौरान कृष्णा को अपनी प्रस्तुति देनी थी। जिसे संयुक्त रूप से एएआई और सांस्कृतिक संस्था स्पिक- मैके द्वारा आयोजित किया गया था। एएआई ने 10 नवम्बर को ट्विटर पर इसकी घोषणा की थी। शहर के अखबारों में इसके विज्ञापन भी दिए गए थे।

    इस खबर के बाद ट्विटर पर एएआई को ट्रोल करना शुरू कर दिया गया था। लोगों ने कहा कि जनता के पैसों का उपयोग एएआई एक राष्ट्रद्रोही, कट्टर धर्मांध और अर्बन नक्सल का शो आयोजित करने के लिए कर रही है। ट्विटर पर हैशटैग #DisinviteTMKrishna के जरिये विरोध दर्शाया गया था। विवाद बढ़ने पर एएआई ने 14 नवम्बर को ट्वीट कर के जानकारी दी कि कंसर्ट कैंसल कर दिया गया है।

    कृष्णा ने कहा कि उन्हें आश्वासन भी दिया गया था कि संगीत कार्यक्रम निर्धारित के रूप में आगे बढ़ेगा लेकिन उन्हें सूचित किए बिना रद्द कर दिया गया था।

    एएआई के चेयरमैन गुरुप्रसाद मोहपात्रा ने कंसर्ट रद्द करने के पीछे ट्रोल वाले ट्वीट को कारण मानने से इंकार कर दिया।

    विवाद सामने आने के बाद दिल्ली सरकार बीच में कूद पड़ी और टीम कृष्णा को कंसर्ट के लिए आमंत्रित किया।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *