Wed. Nov 20th, 2024
    सीप्लेन

    नई टिहरी, 2 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तराखंड सरकार टिहरी को विश्व स्तर के पर्यटन का दर्जा दिलाने के लिए झील में सी प्लेन उतारने की योजना पर काम कर रही है। सी प्लेन के संचालन के लिए सर्वे हो चुका है। इस संबंध में प्रदेश सरकार और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बीच तीन जुलाई को करार होगा। यदि सी प्लेन उतारने की योजना सफल रही, तो टिहरी बांध की झील सी प्लेन की सुविधा वाली देश की पहली झील होगी।

    उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग के सचिव दिलीप जावलकर ने आईएएनएस से कहा, “केंद्रीय झील में सी प्लेन उतारने के संबंध में राज्य सरकार और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बीच तीन जुलाई को करार होगा। इसके बाद सी प्लेन के एयर रूट से लेकर अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इस योजना के लिए सरकार नागरिक उड्डयन विभाग को कोटी में ढाई एकड़ जमीन पहले ही उपलब्ध करवा चुकी है।”

    जावलकर ने कहा, “सी प्लेन संचालित करने के लिए इसका सर्वे हो चुका है। अब इसका संचालन कैसे किया जाए, इसे लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ समझौता होगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय इसके बाद टेंडर निकालेगी, जिसमें इसे संचालित करने वाली कंपनी का चयन किया जाएगा। किस तरह सब्सिडी दी जाएगी, यह भी उसी प्रक्रिया में तय होगा।”

    उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सी प्लेन के ईंधन पर वैट को 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी करने का निर्णय लिया है। तीन जुलाई को इस संबंध में एमओयू साइन होना है, जिसके बाद दूसरी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी।

    जावलकर ने कहा कि “इस परियोजना में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ही लोगों के चयन से लेकर अन्य प्रक्रियाओं को पूरी करेगा। इससे जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूरी भी कम होगी। देश में अभी वॉटर ड्रम ज्यादा अपरेटिव नहीं हैं। इससे निश्चित तौर पर इसे बढ़ावा मिलेगा।” उन्होंने कहा कि यदि झील में सी प्लेन उतारने की योजना सफल रही, तो टिहरी बांध की झील देश की पहली ऐसी झील होगी, जिसमें सी प्लेन की सुविधाएं मिलेंगी।

    सी प्लेन का रूट क्या होगा और अन्य कौन-सी पर्यटन सुविधाएं विकसित होंगी, इसकी अभी तैयारी की जा रही है। इसका खुलासा अगले चरण में करने की योजना है।

    पर्यटन के क्षेत्र में काम करने वाले दिनेश चन्द्र रावत के अनुसार, “नैनीताल झील से पर्यटकों को सी प्लेन के जरिए ऋषिकेश बैराज और यहां से टिहरी झील लाने का खाका तैयार किया गया था। लेकिन यह योजना अभी तक धरातल पर कहीं दिखाई नहीं दी है। वर्तमान भाजपा सरकार ने भी 13 डिस्ट्रिक्ट, 13 डेस्टीनेशन की थीम के अंतर्गत झील में सी प्लेन उतारने की योजना प्रस्तावित की है। देखना यह है कि यह योजना कब तक धरातल पर उतरती है। टिहरी झील में सी प्लेन उतरती है तो इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।”

    स्थानीय निवासी श्रीनिवास नेगी के अनुसार, “टिहरी बांध की झील को देश-विदेश के पर्यटकों के लिए बेहतर स्थल बनाने के लिए कई वर्षो से कवायद चल रही है। झील में निरंतर पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है। अब सरकार ने सी प्लेन के जरिए झील में पर्यटकों को उतारने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है, इससे पर्यटकों की आमद बढ़ेगी।”

    उन्होंने बताया, “मध्य हिमालय के 42 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली विशालकाय त्रिम टिहरी झील पर्यटन विकास की असीम संभावनाओं को समेटे हुए है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हिमालयन एयर सफारी कनेक्टिंग उत्तराखंड योजना के तहत सी प्लेन उतारने की योजना बनाई गई थी, लेकिन सरकार चली भी गई काम शुरू नहीं हुआ।”

    सी प्लेन एक विशेष प्रकार का विमान होता है, जो पानी पर लैंडिंग करता है और पानी से ही उड़ान भरता है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *