ऑन-फील्ड प्रतिद्वंद्विता और स्टंप के पीछे की बातचीत भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला का अब तक का मुख्य आकर्षण रही है। बुधवार को एक बार फिर मैदान पर स्लेज प्रदर्शन हुआ क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने बल्लेबाजी करते समय रोहित शर्मा की एकाग्रता को तोड़ने की कोशिश की। विकेटकीपर ने स्लेज के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के बारे में बात की और कहा, “यह मेरे लिए राजस्थान रॉय्लस और मुंबंई इंडियंस के बीच हमेशा टॉस रहा है, जिनका मैं समर्थन करता हूं। अगर रोहित यहां छक्का मारते है तो मैं मुंबई में बदल रहा हूं।
मुंबई इंडियंस के कप्तान स्लेज को लेकर बेताब थे क्योंकि उन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैन के कहने का कोई जवाब नहीं दिया था। मुंबई इंडियंस ने हालांकि अपने कप्तान की मदद करने के लिए आए और टिम पेन की स्लेजिंग का मज़ाकिया जवाब दिया। यहां देखें मुंबई इंडियंस की प्रतिक्रिया के साथ ही इसका वीडियो:
"If Rohit hits a six here I'm changing to Mumbai" 😂#AUSvIND pic.twitter.com/JFdHsAl84b
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2018
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 27, 2018
स्लेजिंग का दौर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन से शुरू हो गया था जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे और उनको ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कुछ कहा था। 21 साल के ऋषभ पंत भी फिर चुप नही रहने वाले थे और उन्होने स्टंप के पिछे से स्टार्क के बारे में स्लेजिंग की और वह यही नही रूके उन्होनें ऑस्ट्रेलिया के कई और बल्लेबाजो को स्टंप के पिछे से परेशान किया।
उसके बाद यह लड़ाई आगे बढ़ती गई और पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पैन जुबानी-जंग करते दिखायी दिए। उसके बाद ऑन-फील्ड अंपायर को इन दोनो खिलाड़ियो के बीच में आकर इस लड़ाई को खत्म करना पड़ा।
पर्थ टेस्ट मैच खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री विराट कोहली के समर्थन में आए और कहा कि वह एक सज्जन व्यक्ति है। उन्होने फील्ड पर जो किए वह किसी सीमा के उल्लंघन करके नही किया।
अभी चल रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में दो दिन में यह पहला ऐसा वीडियो देखने को मिला जहा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पैन रोहित शर्मा को स्लेज करते नजर आए। लेकिन एक बात पक्की है की भारतीय टीम भी इस स्लेजिंग का जबाव स्लेजिंग से ही देगी।