अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी ने मंगलवार को साल 2018 में रहे बहेतरीन खिलाड़ियो को पुरस्कार बांटे थे। जहां भारत के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी के तीनो सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार पर अपना कब्जा जमाया था। उनके अलावा युवा ऋषभ पंत को आईसीसी ने इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया। इससे भी बड़ी बात यह है कि जिस प्रकार आईसीसी के ट्विटर हैंडल ने उन्हें बधाई दी, उसने कई को हैरान कर दिया। जिसमें टिम पेन कि पत्नी बोन पेन को यह बधाई बहुत पसंद आयी।
आईसीसी ने वह तस्वीर पोस्ट की, जिसमें टिम पेन और बॉन पेन अपने बच्चों के साथ बैठे थे और बीच में ऋषभ पंत बच्चो के बेबीसिटर बने बठे है। मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट की बात है जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेन ने ऋषभ पंत को बेबीसिटर बने के लिए कहा था। उसके बाद जब पंत नए साल पर बॉन और बच्चों से नए साल के दिन मिले तो ट्रोलिंग बिल्कुल नए स्तर पर चली गई।
पंत ने उस दौरान उनके बच्चो के साथ कुछ समय बिताया था और उस समय उनके साथ फोटो भी खिंचवाई थी। जिसके बाद टिम पेन की पत्नी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में यह फोटो साझा की थी और ऋषभ पंत को बेबीसिटर कहा था। फोटो और स्टोरी किसी भी चीज की तरह फैल गई और अब इस पर आईसीसी नें पंत को चैंपियन बैबीसिटर, चैंपियन क्रिकेटर के रूप में याद करते हुए उन्हे पुरस्कार जीतने में बधाई देते हुए याद किया।
Champion babysitter and champion cricketer.
@RishabPant777 is the ICC Men’s Emerging Cricketer of the Year 2018!#ICCAwards🏆 pic.twitter.com/xrVuyNjao0
— ICC (@ICC) January 22, 2019
इस बीच, बॉन पेन ने इस फोटो में अपने परिवार को ऋषभ पंत के साथ देखा और उन्हें यह प्यारा लगा। हालांकि, इससे पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बेबीसिटर की फोटो लगाकर उन्होने खुद को ट्रोल किया था। जिसके बाद से बेबीसिटर वाला मजाक वायरल हुआ, उन्होने समय लिया और फिर से ऋषभ पंत को अपनी स्टोरी में टैग किया और पूछा की क्या वह बेबीसिटर की भूमिका निभाने के लिए तैयार है। बॉन पैन के इस मजाक के बाद 22 साल के ऋषभ पंत के कई इंस्टाग्राम पर कई फॉलोअर बढ़े है।