Sun. Jan 19th, 2025

    जब से जिओ ने ब्रॉडबैण्ड सर्विस लांच करने की घोषणा की है तभी से ब्रॉडबैंड बाज़ार गरमाया हुआ है। भारती एयरटेल, बीएसएनएल एवं एक्ट फिबेर्नेट जैसे स्थापित ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता जिओ के आने से पहले कई आकर्षक ऑफर निकाल रहे है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उनसे जुड़े रहें। ऐसे में ही अब ब्रॉडबैंड के बाजार में हां ही में टाटा स्काई ने भी प्रवेश किया है जिसे इसने टाटास्काई ब्रॉडबैंड सर्विसेज नाम दिया है।

    व्यापक नेटवर्क का मिलेगा लाभ

    टाटा स्काई पहले लोगों को DTH सर्विस देर रही थी वह अब अपने व्यापक नेटवर्क का फायदा उठाकर ब्रॉडबैंड सेवाएं भी शुरू कर रही है। देश में टाटास्काई सबसे बड़े DTH प्रदाताओं में से एक है जिसके करीब 1.7 करोड़ ग्राहक हैं इससे हम इसके बड़े नेटवर्क के बारे में जान सकते हैं।

    14 शहरों से कि जा रही है शुरुआत

    वर्तमान में टाटा स्काई ब्रॉडबैंड ने 14 शहरों में सेवा देनी शुरू कि है जोकि अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, हैदराबाद, मीरा भायंदर, मुंबई, नोएडा, पिंपरी चिंचवड और ठाणे हैं। यदि आप अपने शहर में इस सेवा की उपलब्धता जानना चाहते हैं तो आप इसकी वेबसाइट पर जाकर अपना एड्रेस डालकर जांच कर सकते हैं।

    ब्रॉडबैंड के विभिन्न प्लान

    टाटा स्काई ब्रॉडबैंड का 1 महीने का पैकेज

    इस पैकेज के अंतर्गत आपको पांच विभिन्न इंटरनेट स्पीड उपलब्ध होंगी। इसमें 5 एमबीपीएस योजना शामिल है, जिसकी कीमत 999 रुपये है, 10 एमबीपीएस योजना जोकि आपको मिलती है 1,150 रुपये में, 30 एमबीपीएस योजना की कीमत है 1,500 रुपये, 50 एमबीपीएस की योजना 1,800 रुपये है एवं आखिरकार 100 एमबीपीएस योजना की कीमत है 2,500 रूपए।

    इसके अतिरिक्त, 609 रुपये की कीमत में आपको 60 जीबी डाटा मिलेगा और 125 जीबी की योजना आपको 1,250 रुपये में मिलेगी। जब लोग इन योजनाओं की सदस्यता लेंगे तो उन्हें वाई-फाई राउटर मिलेगा और इसके साथ-साथ  1,200 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा।

    टाटा स्काई ब्रॉडबैंड का 3 महीने का पैकेज

    तीन महीनों में भी आपको 5 समान स्पीड मिलेंगी जोकि है 5, 10, 30, 50 एवं 100 Mbps एवं ये क्रमशः 2,997 रूपए , 3,450 रूपए, 4,500 रूपए , 5400 रूपए एवं 7500 रुपयों में आपको मिलेंगी।

    इसके अतिरिक्त 60 GB की योजना का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को 2997 रूपए देने होंगे एवं 125 GB 3 महीने के लिए आपको 3750 रूपए में मिलेगी।

    टाटा स्काई ब्रॉडबैंड का 5 महीने का पैकेज

    इसी प्रकार आपको समान स्पीड मिलेगी लेकिन बढ़ते समय के साथ मूल्य बढेगा। 5 Mbps की योजना आपको 4995 रुपयों में मिलेगा, 10 Mbps योजना आपको 5750 रुपयों में मिलेगी, 30 Mbps योजना आपको 7500 रुपयों में मिलेगी, 50 Mbps योजना आपको 9000 रुपयों में मिलेगी एवं 100 Mbps के लिए आपको 12500 रुपये चुकाने होंगे।

    5 महीने के लिए 60 जीबी की योजना आपको 4,995 रुपये में मिलेगी, जबकि 125 जीबी योजना 6,250 रुपये में उपलब्ध होगी।

    टाटा स्काई ब्रॉडबैंड का 9 महीने का पैकेज

    9 महीने के लिए आपको 5 Mbps की योजना 8991 रुपयों में मिलेगी, 10 Mbps की योजना आपको 10350 रुपयों में मिलेगी, 30 Mbps की योजना आपको 13500 रुपयों में मिलेगी, 50 Mbps की योजना आपको 16200 रुपयों में मिलेगी एवं आखिर में 100 Mbps की योजना आपको 22500 रुपयों में उपलब्ध होगी।

    टाटा स्काई का 12 महीने का पैकेज

    आखिर में इन सभी योजना का वार्षिक सब्सक्रिप्शन 5, 10, 30, 50 एवं 100 Mbps की योजना आपको क्रमश 11,988 रुपयों में, 13,800 रुपयों में, 18000 रुपयों में, 21,600 रुपयों में एवं 30,000 रुपयों में मिलेगी।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *